Homeउत्तराखंडकल इस वजह से रुद्रपुर में डायवर्ट रहेगा रूट, एक क्लिक में...

कल इस वजह से रुद्रपुर में डायवर्ट रहेगा रूट, एक क्लिक में जानें यातायात प्लान

Spread the love

रुद्रपुर। जिले के कप्तान वरिष्ठ पुलिस के निर्देशन में दिनांक 08.10.2022 को भगवान वाल्मीकि दयावान जी के प्रकटोत्सव के पावन पर्व पर शहर क्षेत्र में निकलने वाली शोभायात्रा के दृष्टिगत, यातायात पुलिस रूद्रपुर द्वारा निम्न यातायात प्लान बनाया गया है। जो दिनांक 08.10.2022 को समय 14:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।

भारी वाहनों का डायर्जन प्लान ।

काशीपुर रोड से आने वाले समस्त भारी वाहन, जिन्हें सिडकुल / हल्द्वानी / किच्छा की ओर जाना है वह दिनेशपुर मोड़ गदरपुर से वाया सुभाष चौक दिनेशपुर से अशोका लीलैण्ड से पन्तनगर से अपने गन्तव्य को जायेगें।

किच्छा से आने वाले भारी वाहन, जिन्हें काशीपुर / रामपुर की ओर जाना है-वह आदित्य चौक किच्छा से नगला बाईपास तिराहा पन्तनगर से सुभाष चौक दिनेशपुर से जाफरपुर मोड / दिनेशपुर मोड़ गदरपुर से अपने गनतव्य को जायेगें।

रामपुर की ओर से आने वाले समस्त भारी वाहन, जिन्हें किच्छा / काशीपुर की ओर जाना है उन्हें आवश्यकतानुसार रामपुर बोर्डर पर शोभा यात्रा की समाप्ति तक रोका जायेगा।

नोट:- शहर क्षेत्र में प्रतिदिन की भाँति भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 07:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक निम्न स्थानों से पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!