आमजन की सुरक्षा और सुगम यातायात हेतु ऊधम सिंह नगर पुलिस की अवैध ई रिक्शा चालकों पर कार्यवाही जारी।
सुरक्षा के दृष्टिगत 128 ई रिक्शा में एक साइड से लगवाई गई जाली।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंहनगर के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक अपराध/ यातायात के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी यातायात जनपद ऊधमसिंहनगर के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में ई-रिक्शा चालकों के विरुद्ध पूर्व में जाली लगाने सम्बन्धी अभियान चलाया गया था, उक्त सम्बन्ध में पुनः आज दिनाँक 09.08.2024 को यातायात पुलिस रुद्रपुर द्वारा स्कूली बच्चों एवं आम जनमानस की सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए ई-रिक्शों के दाहिनी तरफ जाली लगाने के सम्बन्ध में ई-रिक्शा चालको के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए सख्त हिदायत दी गई कि सभी ई-रिक्शा चालक ई-रिक्शा के दाहिनी तरफ जाली लगायेंगे, जिसके परिणाम स्वरुप 128 ई-रिक्शा चालकों द्वारा तत्काल जाली लगायी गई एवं ई-रिक्शा चालकों को ट्रैफिक मोहल्ला समिति के बारे में भी जानकारी दी गई। व उनसे समन्वय स्थापित कर रुद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत आने वाले मोहल्ला सदस्यों के रुप मे जोड़ा गया जिससे कि मोहल्ला क्षेत्रान्तर्गत आने वाले यातायात सम्बन्धी समस्याओं का निराकारण किया जा सके, यातायात पुलिस रुद्रपुर का स्कूली बच्चों एवं आम जनमानस की सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दों एवं उच्च अधिकारियों द्वारा संचालित ट्रैफिक मोहल्ला समिति स्कीम के तहत ई-रिक्शा चालको को मोहल्लावार जोडकर यातायात सम्बन्धी समस्या का निराकरण करने में एक अभूतपूर्व एवं सकारात्मक पहल की ओर कदम बढ़ाया गया है।