



देहरादून। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज देहरादून के एक निजी होटल में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। जिसमें तमाम विपक्षी दलों के नेता मौजूद रहे। इस दौरान हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया। हरीश रावत ने साफ कहा कि ये आजादी का है अमृतकाल। लोकसभा सांसद व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ किया गया व्यवहार विपक्ष की गंदी मानसिकता को दर्शाता है। श्री गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म किये जाने से कांग्रेसजन आहत हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विपक्ष की आवाज, सत्ता के कानों में विष घोलती है। यदि विपक्ष करे कोई सवाल तो फिर या तो जेल, या तुम्हारी संसद सदस्यता समाप्त। धन्य हैं! आजादी के अमृतकाल में आप विपक्ष विहीन भारत बनाना चाहते हैं।