सितारगंज। एनयूजेआई की पहल पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान दर्जनों पत्रकारों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई उपलब्ध कराई गई। मंगलवार को आयोजित शिविर में चिकित्सा अधीक्षक डॉ अभिलाषा पांडे और डॉ रवींद्र ने पत्रकारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान सभी जांचें निशुल्क की गईं।
एनयूजेआई नगर इकाई ने डॉ अभिलाषा पांडे और डॉ रवींद्र का बुके व शाल देकर स्वागत किया। एनयूजेआई के प्रदेश सचिव रमेश यादव ने सभी का आभार जताया। कुमाऊ मंडल उपाध्यक्ष नारायण सिंह रावत ने कहा कि समय समय पर सभी को स्वास्थ्य परीक्षण कराना चाहिए। नवनियुक्त नगर अध्यक्ष आशीष पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण कराने से कई समस्याओं से बचा जा सकता है। और पत्रकार दिन भर खबर संकलन के लिए इधर उधर जाते रहते है, जिससे उनके खान पान का समय भी निर्धारित नही रहता और भोजन प्रतिदिन समय पर न कर पाने की वजह से स्वास्थ्य खराब हो जाता है। पत्रकार स्वस्थ्य रहेंगे तो पूरे क्षेत्र की खबरों को सभी तक पहुचा सकेंगे। इस दौरान डॉ0 पारुल सैनी, नेत्र चिकित्सक डॉ0 सुदीप सक्सेना, फार्मासिस्ट कल्याण नाथ गोस्वामी, सर्वेश कुमार, एनयूजेआई सितारगंज इकाई के संरक्षक मुजाहिद अली, संदीप बिष्ट, शेर सिंह, अंकुर ढल, दीपक भारद्वाज, कानूनी सलाहकार एडवोकेट अमित रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।