स्मैक व चरस समेत दो तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबरे शेयर करे -

काशीपुर। स्मैक व चरस समेत दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग नया ढेला पुल के पास बाइक सवार मेंहदी हसन पुत्र बाबू शाह निवासी ग्राम सरवरखेड़ा को 510 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।सचिन नागर पुत्र जयनंदन प्रसाद निवासी मौहल्ला कानूनगोयान स्थित लौहार वाली गली से खरीदकर मेंहदी काफी समय से नशेड़ियों को चरस बेच रहा है। सचिन का सरवरखेड़ा में मेडिकल स्टोर है। पुलिस ने मेंहदी हसन के खिलाफ धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीकृत किया है। मेहंदी हसन पर थाना जसपुर, कुण्डा व रूद्रपुर में भी मुकदमें दर्ज हैं। सचिन नागर को भी पुलिस ने वांछित अभियुक्त बनाया है। उधर चैकिंग दौरान ही टीम द्वारा गंगे बाबा मंदिर तिराहा पर मौज्जम अली पुत्र मेंहदी हसन निवासी हजरतनगर काली बस्ती, अल्ली खां को 10.45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। मौज्जम ने पुलिस को बताया कि वह स्वार रामपुर से अज्जू नामक व्यक्ति से उक्त स्मैक को सस्ते दामों में खरीदकर यहां काशीपुर में नशेड़ियों को उंचे दामों में बेचने के लिये ला रहा था। बरामद स्मैक के आधार पर मौज्जम के विरुद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया है। सीओ ने बताया कि नशे के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। पुलिस टीम में काशीपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी नवीन बुधानी, कुण्डेश्वरी पुलिस चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह, दरोगा धीरेन्द्र परिहार, देवेन्द्र सामंत व संतोष देवरानी, कांस्टेबल प्रेम कनवाल, ईश्वर, किशोर फत्र्याल, गजेन्द्र, सुरेन्द्र, महिला कांस्टेबल प्रियंका काम्बोज व ऋचा तिवारी शामिल रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *