



काशीपुर में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने 120 लीटर कच्ची शराब बरामद की
काशीपुर। जिला अधिकारी के निर्देशन, जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व मे सयुंक्त टीम द्वारा काशीपुर स्थित बहल्ला नदी खाईखेडा मे अवैध मद्य निष्कर्षण के विरूद्ध अभियान चलाते हुए 2 भट्टियो, शराब खाम बनाने के उपकरण, 6000 किग्रा लहन मौके पर नष्ट कर लगभग 120 लीटर शराब खाम बरामद की गई तथा मौके से फरार दो अभियुक्तो के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी। टीम मे आबकारी निरीक्षक काशीपुर सोनू सिंह, आबकारी निरीक्षक जनपदीय प्रवर्तन दल ब्रजेश नारायण जोशी , आबकारी निरीक्षक बाजपुर मोहन कोरगा, प्रधान आबकारी सिपाही भुवन चौसाली, विकास रावत, आबकारी सिपाही मनीष पवार, संजीव कुमार, सुनीता रानी आदि मौजूद रहे ।