Homeउत्तराखंडगुरुद्वारा साहिब बाजपुर में गुरु ग्रंथ साहिब प्रकाशउत्सव व ब्रह्म ज्ञानी बाबा...

गुरुद्वारा साहिब बाजपुर में गुरु ग्रंथ साहिब प्रकाशउत्सव व ब्रह्म ज्ञानी बाबा बुड्ढा साहिब ग्रंथि सभा का स्थापना दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया गया

Spread the love

गुरुद्वारा साहिब बाजपुर में गुरु ग्रंथ साहिब प्रकाशउत्सव व ब्रह्म ज्ञानी बाबा बुड्ढा साहिब ग्रंथि सभा का स्थापना दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया गया

पंथ प्रसिद्ध जत्थों ने गुरु ग्रंथ साहिब व गुरबाणी का गुणगान किया

बाजपुर=गुरुद्वारा सिंह सभा बाजपुर में ब्रह्म ज्ञानी बाबा बुड्ढा साहिब ग्रंथि सभा बाजपुर द्वारा आयोजित धार्मिक समागम में फिल्लोर पंजाब से आए ज्ञानी स्वरूप सिंह कडियाला के प्रसिद्ध टाडी जत्थे ने गुरु महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब साक्षात गुरु है गुरु ग्रंथ साहिब की गुरबाणी सभी धर्म समुदायों को एक समान उपदेश देती है मानव कल्याण के लिए गुरु ग्रंथ साहिब की शिक्षा पर चलना सर्व हितकारी होता है समागम में दरबार साहिब अमृतसर के हजूरी रागी भाई दविंदर सिंह जी, कथा वाचक गगनदीप सिंह, भाई राजेंद्र सिंह, कविसर बलविंदर सिंह, भाई अमरजीत सिंह,भाई कुलदीप सिंह बाजपुर के हजूरी रागी बचन सिंह आदि जत्थों ने गुरु महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि आज के दिन गुरु ग्रंथ साहिब का प्रथम प्रकाश हुआ था एवम् बाबा बुड्ढा साहब को प्रथम ग्रंथी के रूप में नवाजा गया था गुरु ग्रंथ साहिब की शिक्षा से अमन शांति व समृद्धि का मार्ग तैयार होता है। समागम के अंत में सर्व कल्याण हेतु सामूहिक अरदास की गई व गुरु का लंगर बरता।
समागम के दौरान किसान नेता जगतार सिंह बाजवा को सिरोपा ओडाकर सम्मानित किया गया। समागम का संचालन कुलदीप सिंह बिट्टू द्वारा किया गया समागम में ब्रह्म ज्ञानी बुद्ध साहिब ग्रंथि सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह, पलविंदर सिंह, रणजीत सिंह, पवन सिंह, सुरजीत सिंह,जरनैल सिंह,हरविंदर सिंह, मनजीत सिंह, रंजीत सिंह आदि थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!