आकांक्षा आटोमोबाइल्स के नेक्सा शोरूम में हुई SUV जिम्नी की भव्य लांचिंग, जानें क्या है कीमत

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। आकांक्षा ऑटोमोबाइल रुद्रपुर नेक्सा शोरूम में मारुति सुजुकी की SUV जिम्नी की लॉन्चिंग मनोज कत्याल एसपी सिटी रुद्रपुर के साथ आकांक्षा ऑटोमोबाइल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत अग्रवाल एवं अंकित मित्तल व विजेंद्र मित्र सुरेंद्र अग्रवाल ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस दौरान शोरूम के स्टाफ द्वारा गाड़ी की खूबियां बताई गईं। बताया कि गाड़ी में कुल 4 मॉडल है। जिसमें जेटा, अल्फा, जेटा AT और अल्फा AT शामिल हैं। जिसके अंतर्गत कुल 6 ईयर बैग में आपको मिलेंगे। इसके साथ-साथ इसके अंदर काफी फीचर्स हैं जैसे 360 डिग्री कैमरा रियल एसी में 9 इंच टचस्क्रीन भी है। इंजन की बात करें तो यह 1.5 सीसी इंजन के साथ 66 KW Power and 113 NM उपलब्ध है। इंजन स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें, तो यह बीएससी सेकंड फेस इंजन के साथ 4 सिलेंडर जिसमें 66 के डब्ल्यू पावर के साथ 113 एनएम टॉर्क प्रोवाइड करती है। गाड़ी का प्राइस 12.73 से लेकर 15 लाख तक उपलब्ध है। इसमें फर्स्ट इन सेगमेंट जिसके अंतर्गत हेड लैंप वॉशर, 5 डोर, आल फोर बाई फोर विथ 6 एयर बैग के साथ उपलब्ध है। इस दौरान स्टाफ द्वारा अन्य खूबियां भी बताई गईं।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *