जयंती पर संत रविदास जी को किया नमन

खबरे शेयर करे -

जयंती पर संत रविदास जी को किया नमन

रूद्रपुर। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने संत शिरोमणि गुरू रविदास जयंती के अवसर पर जगतपुरा एवं बागवाला स्थित उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर श्री ठुकराल ने कहा कि संत रविदास अपने समय के एक बहुत बड़े समाज सुधारक थे। संत रविदास के बताए हुए मार्ग पर चल कर हम उन्नति की ओर अग्रसर हो सकते है। संत रविदास जी ने समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम किया था। संत रविदास जी ने मानवता का संदेश देने के साथ-साथ समाज में फैली सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने का काम किया। उन्होंने कहा कि समाज के लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार देकर उन्हें उन्नति की ओर अग्रसर करे। संत रविदास ने उस समय समाज में फैली छुआ छूत को दूर करने का काम किया। हम संत रविदास की शिक्षाओं को अपना कर समाज को विकसित करने में बड़ा योगदान कर सकते है। इस अवसर पर राम स्वरूप भारती, डीपी सिंह, छोटे लाल, ममता रानी, नरेश सागर, रामकुमार गुप्ता, सूरज आर्या, सतवीर सिंह आदि भी मौजूद थे।


खबरे शेयर करे -