खनन से भरे ओवरलोड डंफरों को नवनिर्मित सड़क से निकाले जाने के विरोध में ग्राम भगवानपुर के आधा दर्जन ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से रोक लगाने की मांग

Spread the love

खनन से भरे ओवरलोड डंफरों को नवनिर्मित सड़क से निकाले जाने के विरोध में ग्राम भगवानपुर के आधा दर्जन ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से रोक लगाने की मांग

किच्छा । खनन से भरे ओवरलोड डंफरों को नवनिर्मित सड़क से निकाले जाने के विरोध में ग्राम भगवानपुर के आधा दर्जन ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से रोक लगाने की मांग की है।

उप जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि खनन कार्य में लगे डंपरों के कारण गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाले सड़के टूट रही हैं जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है यही नहीं खनन कार्य में लगे ओवरलोड डंपरों के कारण ग्राम वासियों का जीवन दुभर हो गया है तथा सड़क दुर्घटनाएं बढ़ गई है ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम बखपुर भगवानपुर सहित कई गांव इस सड़क के माध्यम से मुख्य सड़क से जुड़े हुए हैं जिसका इस्तेमाल ग्रामवासी आने-जाने में प्रयोग करते हैं तथा इन्हीं सड़कों से ग्राम वासियों के बच्चे स्कूलों में आते जाते हैं। ग्रामीणों द्वारा सरकार से कई बार मांग किए जाने के बाद उक्त सड़क का निर्माण किया गया है किंतु सड़क आम आदमी को हल्के वाहनों के हेतु बनाई गई है किंतु खनन में लिप्त लोगों द्वारा इस सड़क का इस्तेमाल खनन सामग्री ले जाने के लिए किया जा रहा है जो की सरासर गलत है ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया है कि खनन सामग्री ले जाने वाले डंपर हमेशा ओवरलोड सामान लेकर गुजर रहे हैं जिससे सड़कों में भारी गड्ढे बनते जा रहे हैं जो की सड़क दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। वही उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र ने ग्रामीणों को बताया कि लिंक रोड से यदि कोई भी व्यक्ति खनन सामग्री ले जाता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध तुरंत ही कानूनी कार्रवाई करके मुकदमा दर्ज कराया जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि खनन सामग्री लिंक मार्गो से ले जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है जो भी लोग निर्धारित रूट से हटकर खनन सामग्री ले जाता हुआ पाया गया तो उसके वाहनों को सीज करते हुए वाहन स्वामी एवं खनन कार्य में लगे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से जगरूप सिंह, सुखमंदर सिंह, कश्मीर सिंह, गुरदेव सिंह, पलविंदर सिंह, अमन सहित एक दर्जन लोग ग्रामीण मौजूद थे।


Spread the love