




होली एंजेल पब्लिक स्कूल में सहोता हॉस्पिटल द्वारा हेल्थ चैकअप कैंप का आयोजन किया गया
काशीपुर ग्राम खरमासा स्थित होली एंजेल पब्लिक स्कूल में सहोता मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा एकदिवसीय मेडिकल हेल्थ चैकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों का मानकानुसार स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें उचित परामर्श भी प्रदान किया गया।
स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों के सामान्य स्वास्थ्य, पोषण स्तर, आंखों की जांच, दंत चिकित्सा और अन्य आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी पहलुओं का परीक्षण किया गया। डॉ. विनीत और उनकी टीम ने बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ी आवश्यक जानकारियाँ साझा कीं और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली, संतुलित आहार, स्वच्छता और नियमित व्यायाम के महत्व के बारे में बताया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती उपासना यादव ने सहोता मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की पूरी टीम, विशेष रूप से डॉ. विनीत, अर्शद (P.R.O) और अन्य स्टाफ को इस मेडिकल हेल्थ चैकअप कैंप के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर बच्चों की भलाई के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
विद्यालय प्रबंधन और अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना की और सहोता मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल को इस सामाजिक योगदान के लिए धन्यवाद दिया।

