Homeउत्तराखंडआज से शुरू हुई किच्छा की ऐतिहासिक प्रभात फेरी

आज से शुरू हुई किच्छा की ऐतिहासिक प्रभात फेरी

Spread the love

किच्छा। शहर में ऐतिहासिक भव्य प्रभात फेरी की आज शुरुआत हुई। बताया जाता है कि यह महा कार्तिक मास का महा कहलाया जाता है, इस माह में जो भी कोई व्यक्ति अगर कोई एक पुण्य का काम करता है तो वह एक पुण्य का काम उसके 100 पुणे के बराबर माना जाता है, आज किच्छा के मुख्य मंदिर श्री राधा कृष्ण मंदिर से प्रभातफेरी का आयोजन प्रारंभ हुआ है, जो कि आने वाली 5 तारीख तक चलेगा, जिसमे रोज प्रातः 5:00 श्री राधा कृष्ण मंदिर से प्रभातफेरी का आरंभ होगा, आज प्रभात फेरी का पहला दिन था, आज की प्रभात फेरी किच्छा के वरिष्ठ समाजसेवी लखपत राय सिडाना, वाह भजनलाल अरोरा जी के यहां पहुंची, जहां पर उनके द्वारा संगत का स्वागत किया गया भजन गायन करके प्रभात फेरी वापिस श्री राधा कृष्ण मंदिर में पहुंची, जहां पर पुजारी जी ने कार्तिक महत्तम की कथा सुना कर भोग डाला, इसी तरह 5 तारीख तक सभी श्रद्धालु अपने घर प्रभात फेरी को बुलाते हैं और प्रभु का गुणगान करते हैं।


इस मौके पर, बृजभूषण बंसल, दुलीचंद, लक्ष्मी नारायण, सुभाष तनेजा, अशोक सिडाना, ओम तनेजा, सुनील मिंगलानी, देवेंद्र सेतिया, पंडित के मुख्य पुजारी अरुणेश मिश्रा जी आदि लोग मौजूद रहे,


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!