




कांग्रेस का मेयर बना तो नहीं लगने देंगे प्रीपड मीटरः बेहड
बेहड़ और मोहन खेड़ा ने किया चुनाव कार्यालय का उदघाटन
रूद्रपुर। पूर्व मंत्री एवं किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के साथ कांग्रेस मेयर प्रत्याशी मोहन खेड़ा ने वार्ड नं. 31 और 32 में कांग्रेस प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया और वार्ड में पैदल जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान वार्डवासियों ने कांग्रेस मेयर प्रत्याशी का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें विजयी बनाने का आश्वासन दिया।
चुनाव कार्यालय के उदघाटन के दौरान पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ ने कहा कि कांग्रेस विकास की बात करती है जबकि भाजपा ने हमेशा समाज को बांटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जनता परिवर्तन चाहती है इस बार रूद्रपुर में कांग्रेस की जीत के साथ नया इतिहास लिखा जायेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसान परिवार के साफ सुथरी छवि के मोहन खेड़ा को चुनाव मैदान में उतारा है मोहन खेड़ा की जीत रूद्रपुर के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी। उन्होने कहा कि पिछले दस सालों में भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने रूद्रपुर का बेड़ा गर्क करने का काम किया है। विकास के नाम पर गरीबों को उजाड़ने वाली भाजपा से जनता त्रस्त हो चुकी है। जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि जुमलेबाजों को सबक सिखाने का वक्त आ गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग प्रीपेड मीटर के फायदे गिनाकर जनता पर स्मार्ट मीटर थोपना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मेयर बना तो रूद्रपुर में किसी भी सूरत में प्रीपेड मीटर नहीं लगने दिये जायेंगे। उन्होंने वार्डवासियों से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में भारी मतदान की अपील की।
कांग्रेस प्रत्याशी मोहन खेड़ा ने कहा कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरूपयेाग कर रही है। उन्होंने कहा कि धनबल के सहारे चुनाव जीतने की कोशिश की जा रही है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डरा धमकाकर अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होनंे कहा कि भाजपा ने डरा धमकाकर दो पार्षद प्रत्याशियों को अपने पक्ष में कर लिया। यह लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा कि समय आने पर भाजपा नेताओं का कच्चा चिट्ठा खोला जायेगा।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने कहा कि भाजपा ने हमेशा बांटने का काम किया है, कभी जाति तो कभी धर्म के नाम पर इन्होंने लोगों को तोड़कर राजनैतिक रोटियां सेकने का काम किया है। कांग्रेस हमेशा जोड़ने और भाईचारे की बात करती है। अब जनता इनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि अहंकारी भाजपा नेताओं को सबक सिखाया जाये। उन्होंने कहा कि भाजपा की की नीतियां जन विरोधी है, भाजपा की नीतियांे से जनता त्रस्त हो चुकी है। बदलाव की शुरूआत निकाय चुनाव से होने जा रही है, आगामी विधानसभा चुनाव में भी प्रदेश में भाजपा सरकार सत्ता से बाहर होगी।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मीना शर्मा, अनिल शर्मा, परिमल राय, ममता रानी, संजीव रस्तौगी, सुरेश यादव, सुनील जंडवानी, मोनिका ढाली, योगेश चौहान, गोपाल यादव, अमल साना, सतीश कुमार, नवीन पंत आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

