आईजी कुमाऊ भरणे के प्रयासों से गुंजी में फॅसे यात्री धारचूला पहुचे
सूचना पर आईजी कुमाऊ ने मामले को गंभीरता से लिया
धारचूला कुमाऊ आई जी नीलेश आंनद भरणे के प्रयासों से दो दिन से गुंजी में फॅसे 36 तीर्थयात्रियों को रेस्क्यू कर धारचूला में पहुचाया गया तीर्थयात्रियों में दस महिलाओं समेत 2 बच्चे शामिल है सुरक्षित धारचूला पहुचने पर यात्रियों ने उत्तराखंड पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया
जानकारी के अनुसार मुम्बई से 36 तीर्थयात्रियों का दल आदि कैलाश के दर्शन के लिए गुंजी के नप्लचू होम स्टे में रुका हुआ था इस दौरान भारी वर्षा के चलते गुंजी के पास भूस्खलन हो गया और मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया 2 दिन बीत जाने के बाद भी रास्ते का खुलने का कोई आसार नही था गुंजी में फॅसे यात्रियों में दस महिलाओं समेत दो बच्चे भी शामिल थे
ठंड के चलते यात्रियों का बुरा हाल था और कई लोगो की तबीयत भी खराब होने लगी इस दौरान दल के लोगो ने आई जी कुमाऊ नीलेश आंनद भरणे से मोबाइल फ़ोन पर सम्पर्क किया सूचना मिलने पर आई जी कुमाऊ भरणे ने मामले को गंभीरता से लिया और पिथौरागढ़ पुलिस और एसडीआरएफ को रेस्क्यू करने के निर्दश दिए जिस पर पुलिस ने तत्परता से कार्य करते हुए रस्सी के सहारे 36 यात्रियों का रेस्क्यू किया और उन्हें धारचूला तक सुरक्षित होटल में रुकवाया जिसके बाद यात्रियों ने उत्तराखंड पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया