Homeउत्तराखंडआईजी कुमाऊ भरणे के प्रयासों से गुंजी में फॅसे यात्री धारचूला पहुचे 

आईजी कुमाऊ भरणे के प्रयासों से गुंजी में फॅसे यात्री धारचूला पहुचे 

Spread the love

आईजी कुमाऊ भरणे के प्रयासों से गुंजी में फॅसे यात्री धारचूला पहुचे

सूचना पर आईजी कुमाऊ ने मामले को गंभीरता से लिया

 

धारचूला कुमाऊ आई जी नीलेश आंनद भरणे के प्रयासों से दो दिन से गुंजी में फॅसे 36 तीर्थयात्रियों को रेस्क्यू कर धारचूला में पहुचाया गया तीर्थयात्रियों में दस महिलाओं समेत 2 बच्चे शामिल है सुरक्षित धारचूला पहुचने पर यात्रियों ने उत्तराखंड पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया

 

जानकारी के अनुसार मुम्बई से 36 तीर्थयात्रियों का दल आदि कैलाश के दर्शन के लिए गुंजी के नप्लचू होम स्टे में रुका हुआ था इस दौरान भारी वर्षा के चलते गुंजी के पास भूस्खलन हो गया और मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया 2 दिन बीत जाने के बाद भी रास्ते का खुलने का कोई आसार नही था गुंजी में फॅसे यात्रियों में दस महिलाओं समेत दो बच्चे भी शामिल थे

 

ठंड के चलते यात्रियों का बुरा हाल था और कई लोगो की तबीयत भी खराब होने लगी इस दौरान दल के लोगो ने आई जी कुमाऊ नीलेश आंनद भरणे से मोबाइल फ़ोन पर सम्पर्क किया सूचना मिलने पर आई जी कुमाऊ भरणे ने मामले को गंभीरता से लिया और पिथौरागढ़ पुलिस और एसडीआरएफ को रेस्क्यू करने के निर्दश दिए जिस पर पुलिस ने तत्परता से कार्य करते हुए रस्सी के सहारे 36 यात्रियों का रेस्क्यू किया और उन्हें धारचूला तक सुरक्षित होटल में रुकवाया जिसके बाद यात्रियों ने उत्तराखंड पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!