रुद्रपुर। जिले के कप्तान डॉ. मंजूनाथ टीसी ने जिले में प्रथम बार डयूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए अनूठी पहल की है। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी जिलेभर में तैनात सभी थाने, चौकी व पीकेट में पुलिसकर्मियों को डयूटी के दौरान गीजर, माइक्रकोवेव व हीटर समेत अन्य सुविधायें देने वाले हैं। वसुन्धरा दीप के प्रबंध संपादक भरत शाह से खास बातचीत में एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि जिलेभर में पुलिसकर्मी देर रात तक अपने कर्तव्यों का पालन कर डयूटी में डटे रहते हैं। अब मौसम बेहद सर्द रह रहा है, इसके लिए हमारी जिम्मेदारी है कि वह इस भयंकर सर्दी में सुरक्षित रहें और अपने कर्तव्यों का निरंतर पालन करते रहे। जिसके लिए जिलेभर के सभी थाने, चौकी व पीकेट आदि में रात्रि के दौरान डयूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को हीटर, नहाने व हाथ पैर धोने के लिए गर्म पानी व भोजन गर्म करने के लिए माइक्रोवेव की व्यवस्था की जायेगी। वहीं भोजन गर्म करने हेतु माइक्रोवेव की व्यवस्था मैस समेत चौकी व थानों में की जायेगी। इसके साथ ही गीजर की व्यवस्था भी एसएसपी द्वारा कराई जा रही है। जिससे पुलिसकर्मी स्वस्थ रहकर अपने कर्तव्यों का पालन कर सकें। उक्त व्यवस्था के लिए सिडकुल की कंपनियों से मदद ली जायेगी जोकि कंपनी के सीएसआर फंड से इसकी पूर्ति करेंगे।