मणिपुर घटना के विरोध में काशीपुर महिला कांग्रेस ने ज्योति रौतेला के नेतृत्व में केंद्र सरकार का फूंका पुतला

खबरे शेयर करे -

मणिपुर घटना के विरोध में काशीपुर महिला कांग्रेस ने ज्योति रौतेला के नेतृत्व में केंद्र सरकार का फूंका पुतला

 

 

काशीपुर। मणिपुर की घटना के विरोध में महिला कांग्रेस की कार्यकत्रियों ने यहां महाराणा प्रताप चौक पर प्रदर्शन कर केंद्र की भाजपा सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान उन्होंने घटना के जिम्मेदार मणिपुर सरकार के इस्तीफे की मांग की। कहा कि अगर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में कार्यकर्ता आज महाराणा प्रताप चौक पर एकत्रित हुए। उन्होंने मणिपुर की शर्मनाक घटना के विरोध में भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि हमारे देश में महिलाओं और बेटियों को देवी के रूप में पूजा जाता है। लेकिन मणिपुर में जो कुछ हुआ, उससे पूरे देश की महिलाएं खुद को आहत और अपमानित महसूस कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने घटना को लेकर मणिपुर के सीएम के बयान की भी कड़े शब्दों में भर्त्सना की। इस दौरान रुद्रपुर की पूर्व चेयरमैन मीना शर्मा, अलका पाल, रेखा सोनकर, राज बतरा, डिपंल राणा, प्रेमा सिंह, सुनीता देवी, आवेश, अंजलि आदि उपस्थित रहीं।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *