Homeउत्तराखंडऊधम सिंह नगर डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक लि. रूद्रपुर की 14वीं वार्षिक सामान्य...

ऊधम सिंह नगर डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक लि. रूद्रपुर की 14वीं वार्षिक सामान्य बैठक सम्पन्न

Spread the love

ऊधम सिंह नगर डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक लि. रूद्रपुर की 14वीं वार्षिक सामान्य बैठक सम्पन्न

आज ऊधम सिंह नगर डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक लि. रूद्रपुर की 14वीं वार्षिक सामान्य बैठक होटल रुद्रा कांटीनेंटल रूद्रपुर के सभागार में सम्पन्न हुईl बैठक में ज़िले की विभिन्न सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया l कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री दान सिंह रावत अध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य सहकारी बैंक ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया l बैंक अध्यक्ष श्री योगेन्द्र सिंह रावत के अध्यक्षीय संबोधन के साथ बैठक की कार्यवाही प्रारंभ हुईl बैंक सचिव महाप्रबंधक श्री एस.एस. नपलच्याल ने बैंक के वित्तीय वर्ष की प्रगति एवं आय व्यय के आँकड़े प्रस्तुत किए l बैंक को वित्त वर्ष 2022-23 में 774.52 लाख रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है l वित्त वर्ष की समाप्ति पर बैंक का निक्षेप 116994.30 लाख रुपये, अवशेष ऋण 86327.90 लाख रुपये, रक्षित कोष 22275.64 लाख रुपये, बैंक की अंश पूँजी 2906.45 लाख रुपए, एनपीए 6597.49 लाख रुपये एवं सी डी रेशियो 73.79 रहा l बैठक को पूर्व बैंक अध्यक्ष श्री सुभाष बेहड़, ज़िला सहायक निबंधक श्री बलवंत सिंह मनराल ने भी संबोधित किया l विशिष्ट अतिथि श्री दान सिंह रावत ने ज़िले की विभिन्न सहकारी समितियों के प्रतिनिधिगण द्वारा रखी गई समस्याओं का समाधान किया l साथ ही बैंक ऋण वसूली पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया l उन्होंने बैंक द्वारा अपने नये कर्मचारियों को पीएफ काटने वार्षिक वेतन वृद्धि संबंधी मामलों को शीघ्रता से हल करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान करने पर ज़ोर दिया l नानकमत्ता समिति के किसानों के खातों को बैंक की नानकमत्ता शाखा में स्थानान्तरित करने की घोषणा पार शीघ्र अमल किए जाने का आश्वासन दियाl इस अवसर पर वसूली में उच्च स्थान पर रहने वाली समितियों झनकट, बरा, उत्तरी खटीमा, उत्तरी सितारगंज, शान्तिपुरी और जसपुर के प्रतिनिधियों और अध्यक्ष एवं कर्मचारियों को सम्मान पत्र प्रदान किए गये l बैंक के विकास में अग्रणी रही तीन शाखाओं जसपुर, काशीपुर एवं काशीपुर साँय कालीन के प्रबंधकों एवम् कर्मचारियों को सम्मान पत्र प्रदान किए गएl इस अवसर पर बैंक के समस्त संचालकगण, दुग्ध संघ के प्रशासक श्री तिलकराज गंभीर, पी सी यू देहरादून के अध्यक्ष श्री राम कृष्ण महरोत्रा, उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार, बैंक के डीजीएम श्री चरण सिंह, शुभम् रावत, कविता गोदियाल एवं बैंक के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेl कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक श्री हरि सिंह यादव ने किया l बैंक अध्यक्ष श्री योगेन्द्र सिंह रावत ने प्रतिनिधियों की माँग पर 8% लाभांश की घोषणा करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की और बैठक में उपस्थित समस्त समितियों के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त कियाl


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!