Homeउत्तराखंडएस सी गुड़िया आईएमटी में कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय ट्रैकिंग एवं फिटनेस...

एस सी गुड़िया आईएमटी में कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय ट्रैकिंग एवं फिटनेस प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न । सर्वाधिक अंक प्राप्त कर एमबीपीजी हल्द्वानी बना ओवरऑल चैंपियन

Spread the love

*एस सी गुड़िया आईएमटी में कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय ट्रैकिंग एवं फिटनेस प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न । सर्वाधिक अंक प्राप्त कर एमबीपीजी हल्द्वानी बना ओवरऑल चैंपियन*

 

काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के प्रांगण में 2 दिवसीय आयोजित कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय महिला ट्रैकिंग एवं फिटनेस प्रतियोगिता का आज दिनांक 12 अगस्त 2023 को सफलतापूर्वक समापन हुआ उक्त जानकारी देते हुए कुमाऊ विष्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ नागेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता 50 मी रन, बैंड की सीट अप, क्रिकेट बॉल थ्रो, रनिंग कैरी विथ पार्टनर्स, 3 कि रेस, टेनिस वॉलीबॉल, वुडबॉल, टग ऑफ वार, म्यूजिकल चेयर्स एवं शॉट पुट कुल 10 इवेंट का आयोजन किया गया जिसमें सर्वाधिक अंक प्राप्त कर एमबीपीजी हल्द्वानी ने ओवरऑल चैंपियन बनकर विजय ट्रॉफी पर कब्जा किया जबकि डीएसबी केंपस नैनीताल ने रनर अप ट्रॉफी जीती । समापन समारोह में डाक्टर नागेंद्र शर्मा, संस्थान के निदेशक केवल कुमार, प्राचार्य यूजी डॉक्टर निमिषा अग्रवाल, निदेशक प्रशासन पवन कुमार बख्शी, रजिस्ट्रार विशाल शर्मा एवं डीन एकेडमी मनीष कुमार अग्रवाल ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी से सम्मानित किया साथ ही सभी ऑफिशल्स को भी पुरस्कृत किया। उन्होंने अंत में सफल आयोजन के लिए एस सी गुड़िया आईं एम टी प्रबंध समिति के चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया सहित समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया और आगामी सत्र में होने वाली प्रतियोगिता के लिए इसी प्रकार सहयोग करने की अपील की अंत में संस्थान के समस्त अधिकारियों ने dr नागेंद्र शर्मा का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के क्रीड़ा प्रभारी दीपक गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के समस्त समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ उपस्थिति रहा


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!