




फर्नीचर के कारखाने से अज्ञात चोरों ने औजार सहित कीमती सामान उड़ाया
काशीपुर। फर्नीचर के कारखाने से अज्ञात चोरों ने औजार सहित कीमती सामान उड़ा लिया। मदर कॉलोनी, महेशपुरा निवासी गुलजार पुत्र अब्दुल अजीज ने कुंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि उसका ग्राम बैलजूड़ी में कारखाना है। गत 15 अगस्त को जरूरी काम के बाहर जाने के कारण उसे पांच दिन तक कारखाना बंद रखना पड़ा। 21 अगस्त को कारखाना खोलने पर कारखाने से पांच कटर मशीनें, एक ड्रिल मशीन, बसौला आदि गायब थे। सीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात आदमी सीढ़ी से कारखाने के छत पर चढ़ता दिखाई दिया। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर फुटेज के आधार पर संदिग्ध की तलाश शुरू कर दी है।

