दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
काशीपुर। सोफा फर्नीचर मेकर की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर पुलिस ने चोरी किया गया माल बरामद कर लिया है। बीती 21 अगस्त को मौ. गुलजार पुत्र अब्दुल अजीज निवासी मदर कालौनी काशीपुर ने थाना कुण्डा में तहरीर देकर बताया कि थाना कुण्डा क्षेत्रान्तर्गत बैलजूड़ी में उसकी एसएस सोफा फर्नीचर मेकर के नाम से दुकान है। अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुकान की छत काटकर दुकान के अन्दर से 05 कटर मशीन, 01 ड्रिल मशीन, 01 बसोला व एक कट्टे में लगभग 10 किग्रा छोटी बड़ी कीलें चोरी कर ली गई हैं। पुलिस ने धारा 457/380 आईपीसी के तहत अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर वारदात के खुलासे के प्रयास शुरू करते हुए दो पुलिस टीमो का गठन किया। पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रितेश उर्फ निक्का पुत्र तेजपाल सिंह निवासी मोहल्ला भूपसिंह जसपुर को चोरी किये गये समस्त माल के साथ नये ढेला पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त शातिर चोर है। उसके विरुद्ध थाना जसपुर में चोरी व नकबजनी से सम्बन्धित छह मुकदमे पंजीकृत होना प्रकाश में आया है। अन्य स्थानो से आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु न्यायालय के समक्ष ले जाया जा रहा है।
गिरफ्तारी टीम में
दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक थाना कुण्डा, उपनिरीक्षक मनोहर चन्द, कांस्टेबल गिरीश पाटनी व त्रिलोक सिंह थे।