काशीपुर प्रशासन ने ग्राम बाबर खेड़ा स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री व गोदाम सील किया
काशीपुर। तहसीलदार ने पुलिस टीम के साथ प्लास्टिक बनाने की फैक्ट्री में छापा मारकर फैक्ट्री गोदाम में भारी मात्रा में तैयार और आंशिक प्लास्टिक बरामद कर फैक्ट्री व गोदाम को सील कर दिया। तहसीलदार यूसुफ अली ने सोमवार सायं पुलिस टीम के साथ बाबरखेड़ा स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में छापा मारा, जिसका संचालन पश्चिमी बंगाल के मालदा निवासी संजीत शाह द्वारा किया जा रहा था। फैक्ट्री में प्लास्टिक दाने से पॉलीथिन तैयार की जा रही थी। इस दौरान टीम ने फैक्ट्री के गोदाम में 25 कट्टे पूर्ण प्लास्टिक, एक कट्टा आंशिक प्लास्टिक, 17 कट्टा दाना प्लास्टिक, 7 कट्टे आंशिक प्लास्टिक दाना, दो प्लास्टिक के तैयार रोल पाये गये। पूछताछ में संजीत ने बताया कि वह बाबरखेड़ा चौराहा पर रहकर काफी समय से पॉलिथीन बनाने का कार्य कर रहा है। तहसीलदार ने बताया कि प्रतिबंधित पॉलिथीन बनाने पर एक फैक्ट्री सील कर दी गई है। सूचना मिलने पर क्षेत्र में संचालित हो रही प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उत्पादन करने वाली फैक्ट्री को सील किया गया। टीम में तहसीलदार के साथ ही पुलिस उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद, विवेक कुमार, जयपाल सिंह, नदीम आदि थे।