पुलिस ने लापता व्यापारी की हत्या के आरोप में धनौरी पट्टी के युवक व अज्ञात पर बाइस्तवा में केस दर्ज किया
काशीपुर। लापता व्यापारी की हत्या के आरोप में पुलिस ने धनौरी पट्टी के युवक व अज्ञात पर बाइस्तवा में केस दर्ज किया है।
प्रतापपुर निवासी 35 वर्षीय प्रदीप कुमार थापा पुत्र स्व.भगत सिंह थापा गांव में ही ऑटो पार्ट्स की दुकान चलाता था। वह 3 जुलाई की दोपहर से लापता था। उसे गांव के ही एक व्यक्ति के साथ जाते देखा गया था। प्रदीप के परिजन उसकी तलाश में जुटे थे। बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे उसका शव प्रतापपुर चौकी से 20 मीटर दूर सड़क किनारे एक गड्ढे में औंधे मुंह पड़ा मिला। परिजनों के अनुसार प्रदीप के पास मौजूद 30 हजार रुपये की नकदी भी गायब थी। वह जिस व्यक्ति के साथ देखा गया था, उस पर उसका हजारों रुपये बकाया था। उक्त व्यक्ति पर हत्या का शक जताते हुए परिजनों ने हंगामा भी मचाया था। इधर, मृतक के भाई संजय बहादुर ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कहा कि तीन जुलाई की रात आठ बजे अमरजीत सिंह उर्फ सोनू पुत्र मलकीत सिंह निवासी ग्राम धनौरी पटटी प्रतापपुर, उसके भाई प्रदीप को अपनी प्लेटिना बाइक पर बैठाकर थारी रामनगर में किसी व्यक्ति से काम से मिलने के बहाने ले गया था। जिसके पास लगभग पचास हजार रुपये थे। भाई प्रदीप रात भर घर नहीं आया तो उसने इधर-उधर जानकारी ली और अमरजीत सिंह उर्फ सोनू के घर जाकर अपने भाई के बारे में पूछताछ की। बुधवार सुबह प्रदीप मृत पाया गया। तहरीर में कहा गया कि अमरजीत सिंह उर्फ सोनू ने पूर्व में प्रदीप से पैसे उधार ले रखे हैं। पैसो को लेकर पूर्व में भी कई बार गालीगलौच हुई थी। शक जताया कि प्रदीप की हत्या अमरजीत सिंह उर्फ सोनू ने ही की है। वह और एक दो अन्य व्यक्ति हत्या में शामिल है। तहरीर के आधार पुलिस ने अमरजीत व अज्ञात पर बाइस्तवा में धारा 302 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है।