डीएम ने दिए बारिश से फसल क्षति आंकलन के निर्देश

खबरे शेयर करे -

फसल क्षति आंकलन हेतु न्याय पंचायत स्तर पर गठित की 5 सदस्यीय समिति

जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने

जनपद में वर्षा से खरीफ सीजन की फसलों में क्षति होने की सम्भावना को देखते हुए ऐसी परिस्थिति में क्षेत्र की सघन निगरानी एवं अधिक वर्षा होने के कारण से फसल क्षति का ऑकलन किये जाने हेतु सम्बन्धित तहसील के तहसीलदार को नोडल अधिकारी नामित करते हुए न्यापंचायत स्तर पर समिति का गठन किया है। समिति द्वारा न्यायपंचायत स्तर पर फसल क्षति का सर्वेक्षण कर निर्धारित प्रारूप पर अपनी संयुक्त रिपोर्ट प्रतिदिन विकासखण्ड प्रभारी, कृषि को उपलब्ध करायेंगे तथा विकासखण्ड प्रभारी, कृषि नोडल अधिकारी ( तहसीलदार) के हस्ताक्षर से सर्वेक्षण की संयुक्त रिपोर्ट मुख्य कृषि अधिकारी को उपलब्ध करायेंगे । न्यापंचायत स्तर पर गठित समिति में सम्बन्धित न्यायपंचायत के कृषिप्रभारी, सम्बन्धित प्रभारी उद्यान सचल दल केन्द्र, सम्बन्धित गन्ना प्रयवेक्षक, सम्बन्धित राजस्व ग्राम / पटवारी क्षेत्र के उप राजस्व निरीक्षक तथा सम्बन्धित ब्लाक कोडिनेटर, क्षेमा जनरल इन्श्योरेंश लि० को शामिल किया गया है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *