Homeउत्तराखंडनहीं रहे सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव, बीमारी के चलते हुआ...

नहीं रहे सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव, बीमारी के चलते हुआ निधन

Spread the love

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस,

सुबह आठ से साढ़े आठ बजे के बीच मुलायम सिंह ने ली अंतिम सांस,

22 अगस्त को मेदांता अस्पताल में मुलायम को किया गया था भर्ती,

हालत बिगड़ने पर 01 अक्टूबर की रात को आईसीयू में शिफ्ट किए गए थे मुलायम सिंह यादव।

मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवम्बर 1939 को इटावा जिले के सैफई गाँव में मूर्ति देवी व सुघर सिंह यादव के किसान परिवार में हुआ। मुलायम सिंह यादव अपने पाँच भाई-बहनों में रतनसिंह यादव से छोटे व अभयराम सिंह यादव, शिवपाल सिंह यादव, राजपाल सिंह और कमला देवी से बड़े हैं। प्रोफेसर रामगोपाल यादव इनके चचेरे भाई हैं।पिता सुघर सिंह उन्हें पहलवान बनाना चाहते थे किन्तु पहलवानी में अपने राजनीतिक गुरु चौधरी नत्थूसिंह को मैनपुरी में आयोजित एक कुश्ती-प्रतियोगिता में प्रभावित करने के पश्चात उन्होंने नत्थूसिंह के परम्परागत विधान सभा क्षेत्र जसवन्त नगर से अपना राजनीतिक सफर शुरू किया।[2]

राजनीति में आने से पूर्व मुलायम सिंह यादव आगरा विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर (एम०ए०) और बी० टी० करने के उपरान्त इन्टर कालेज में प्रवक्ता नियुक्त हुए और सक्रिय राजनीति में रहते हुए नौकरी से त्यागपत्र दे दिया। मुलायम सिंह जी का काफ़ी लंबी बीमारी के कारण 10 अक्टूबर 2022 को निधन हो गया।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!