क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने रेलवे क्रॉसिंग पर होने वाली दीवार से पूर्णतः आवाजाही बंद की समस्या को लेकर रेल मंत्री को अवगत कराया
काशीपुर। क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी चौबे से मुलाकात कर बाजपुर रोड पर निर्माणाधीन आरओबी के रेलवे क्रॉसिंग के दोनों और रेलवे विभाग द्वारा दीवार का निर्माण कर आवाजाही पूर्णत: बंद किए जाने से काशीपुर की जनता को होने वाली भारी समस्या से अवगत कराया है। विधायक चीमा काशीपुर की जनता की इस मांग पर समाजसेवी राजीव घई को भी अपने साथ ले गए, जिससे उनके एवं भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी जनता को पारदर्शिता से बताई जा सके। श्री चीमा ने रेल मंत्री के समक्ष यह मामला मजबूती से उठाते हुए कहा कि रेल विभाग ने क्रॉसिंग की दोनों साइडों पर दीवार बनाकर जनता के आने जाने के लिए सीढ़ियों के निर्माण का जो प्रस्ताव रखा है वह आम जनता के लिए अति कष्टदायक होगा। बच्चे, बूढ़े और शारीरिक रूप से कमजोर लोग सीढ़ियों से आवागमन नहीं कर पाएंगे। दीवार बनाने से काशीपुर शहर दो हिस्सों में विभक्त हो जाएगा, लिहाजा दीवार निर्माण का प्रस्ताव निरस्त किया जाए। श्री चीमा ने बताया कि रेल मंत्री ने इस प्रकरण को गंभीरता से सुना और समझा एवं दीवार निर्माण होने से जनता को होने वाली समस्या के निदान हेतु जनहित में निर्णय लिए जाने का पूरा भरोसा दिलाया है। श्री चीमा ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि रेलमंत्री से हुई बातचीत के परिणाम शीघ्र ही जनता के हित में आएंगे। इस दौरान प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी उनके साथ मौजूद थे, जिसके लिए पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने दोनों मंत्रियों का आभार जताया है।