-
हल्द्वानी में अयोजित हुई उत्तराखंड राज्य स्तरीय जु–जित्सू प्रतियोगिता में ऊधम सिंह नगर जनपद के जु–जित्सू खिलाड़ियों ने जीते 52 स्वर्ण पदक, 36 रजत पदक व 28 कांस्य पदक ।
रूद्रपुर। उधम सिंह नगर। जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी में अयोजित हुई दो दिवसीय उत्तराखंड राज्य जु-जित्सू प्रतियोगिता में ऊधम सिंह नगर के जु–जित्सू खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 52 स्वर्ण पदक, 36 रजत पदक व 28 कांस्य पदक सहित ओवरऑल प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
जानकारी देते हुए जिला जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ उधम सिंह नगर (रजि) के महासचिव ऋषि पाल भारती ने बताया कि दिनांक 24 से 25 जनवरी 2023 को जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य स्तरीय जु-जित्सू प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें उत्तराखंड राज्य के 10 जनपदों के 750 से अधिक जु–जित्सू खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्गो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपना दमखम दिखाया। ओवरऑल चैंपियनशिप में नैनीताल ने प्रथम स्थान, उधम सिंह नगर ने दूसरा एवं देहरादून ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के दौरान सभी विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ध्रुव रौतेला, पूर्व दर्जा मंत्री मोहन अग्रवाल, जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रेंशी विनय कुमार जोशी, महासचिव सिहान अमित अरोरा, जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की अध्यक्षा श्रीमती रसिका सिद्धीकी, डीएसओ नैनीताल जानकी कार्की, डुपिटी डीएसओ वरुण बेलवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सतीश जोशी, जिला जुजित्सू संघ नैनीताल के अध्यक्ष देवेंद्र रावत, जिला जुजित्सू संघ ऊधम सिंह नगर के कोषाध्यक्ष सिहान किशोर सिंह द्वारा सयुक्त रूप से पदक पहनकर एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिला जु–जित्सू संघ उधम सिंह नगर के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने बधाई देते हुए कहा कि जनपद ऊधम सिंह नगर के जु–जित्सू खिलाड़ी निरंतर राज्य, राष्ट्रीय,एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए जनपद का नाम गौरवान्वित कर रहे है। और उन्होंने कहा कि सभी विजेता खिलाड़ियों के मनोबल एवं उत्साह वर्धन हेतु जिला जु–जित्सू संघ उधम सिंह द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। ओर आगे महासचिव भारती ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी चयनित खिलाड़ी दिनांक 24 से 25 फरवरी 2024 को देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित बहुउद्देशीय खेल परिसर में जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय जु–जित्सू चैंपियनशिप में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिला जुजित्सू संघ ऊधम सिंह नगर के पदाधिकारी जॉनी हिराम तिग्गा, कैनेथ लाल, शोभा तिग्गा, वसीम खान, हिमा भट्ट, अभिषेक राजपूत, नरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, कृष्ण आनंद, अंतर्राष्ट्रीय धावक विजेंद्र चौधरी, उत्तरांचल ओलंपिक के महासचिव डी.के सिंह, शंकर बसेरा, गंगा मेहरा, सतनाम चावला, ऐजे बटसर, साधना बटसर, रघु रावत, यतेंद्र कुमार, अजय शर्मा, शेखर सक्सेना, सहित अनेकों अभिभावक गण एवं अन्य खेल पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।