कुमाऊं विश्वविद्यालय के तत्वधान में चल रहे ताइक्वांडो अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में सत्येंद्र चंद्र गुड़िया ला कॉलेज ने स्वर्ण व रजत पदक के साथ ओवराल रनर अप ट्रॉफी पर कब्जा किया
काशीपुर। कुमाऊं विश्वविद्यालय के तत्वाधान में चल रही ताइक्वांडो अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में सत्येंद्र चंद्रगुड़िया लॉ कॉलेज ने एक स्वर्ण और एक रजत के साथ ओवरऑल रनरअप ट्रॉफी पर कब्जा किया है। क्रीडा प्रभारी दीपक गुप्ता ने बताया कि स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित ताइक्वांडो अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में कुविवि के नौ महाविद्यालय की 13 टीमों के लगभग 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने विभिन्न भार वर्ग में प्रतिभाग किया। जिसमें एससी गुड़िया लॉ कॉलेज की छात्रा निकिता ने 63 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक तथा कोहिनूर ने 54 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया। साथ ही कॉलेज ने ओवरऑल टीम चैंपियनशिप रनरअप ट्रॉफी अपने नाम की। उपलब्धि पर संस्थान की चेयरमैन विमला गुड़िया, उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉ. नीरज आत्रेय, निदेशक डॉ. केवल कुमार, डॉ. आर. एन. सिंह (प्रिंसिपल, लॉ) पवन कुमार बख्शी निदेशक (प्रशासन, पीजी एवं लॉ), डॉ. निमिशा अग्रवाल (प्रिंसिपल, यूजी), रजिस्ट्रार विशाल शर्मा, सुधीर दुबे आदि ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।