काशीपुर। दहेज में दस लाख रूपये व कार न मिलने पर पति व सास ने विवाहिता के साथ मारपीट कर तलाक देने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति व सास के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गंगे बाबा रोड नई बस्ती निवासी आशिया ने महिला काउंसलिंग सेल को तहरीर देकर कहा कि उसका शादी 9 फरवरी 2019 को मोहल्ला अल्ली खां निवासी यासर अली के साथ हुई है। शादी के कुछ दिन बाद ही पति और सास दहेज में कार और दस लाख रुपये की मांग कर मारपीट करने लगे। मांग पूरी नहीं करने पर जिंदा जलाने की धमकी देने लगे। इस बीच 9 नवंबर 2020 को उसने एक बेटी को जन्म दिया। बेटी के जन्म पर पति व सास मारपीट कर ताने देने लगे। आरोपी पति ने तलाक देने की धमकी देते हुए दहेज की मांग की। जिसे पूरा नहीं करने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस पर वह मायके आ गई। 8 फरवरी 2020 को सास व पति दोबारा उसे वापस ले गए। इसी बीच लॉकडाउन शुरू हो गया। कुछ दिन बाद आरोपी ने मारपीट कर दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर रमजान के समय दोबारा घर से निकाल दिया। 31 जनवरी 2021 को पुलिस ने राजीनामा करा दिया और ससुराल जाने के लिए कहा, लेकिन पति ने अपने घर में ताला लगा दिया। काउंसलिंग के बाद पुलिस ने पति यासर अली व सास नाहिद परवीन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।