धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने दो महिलाओं समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज

खबरे शेयर करे -

काशीपुर। जमीन की खरीद-फरोख्त को लेकर धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने दो महिलाओं सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। ग्राम बघेलेवाला निवासी हरचरण सिंह पुत्र गुरमेज सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 1 जून को ग्राम बरखेड़ा राजपूत थाना आईटीआई निवासी गुरमीत सिंह पुत्र महेंद्र सिंह के परिवार से तकरीबन 9 एकड़ जमीन 1 करोड़ 77 लाख में खरीदी थी जमीन की राशि परिवारिक मेंबरों के खातों में अलग-अलग बैंकों के माध्यम से एक करोड़ 25 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए। बैनामें के तय समय पर गुरमीत सिंह अपने परिवार सहित जमीन के तय सौदे के अलावा 1 करोड़ रुपए की मांग करते हुए रजिस्ट्री करवाने से इनकार कर दिया हरचरण सिंह द्वारा दी गई रकम वापस मांगने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर गुरमीत सिंह पुत्र महेंद्र सिंह, अमरजीत कौर पत्नी महेंद्र सिंह, परमजीत सिंह पुत्र बिरसा सिंह, मनजीत कौर पत्नी बिरसा सिंह, गुरकीरत सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासीगण ग्राम बरखेड़ा बाजपुर थाना आईटीआई के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *