ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी की गोली लगने से हुई मौत

खबरे शेयर करे -

ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी की गोली लगने से हुई मौत

 

 

काशीपुर। कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में सादी वर्दी में दबिश देने आई पुलिस की कारवाई के दौरान हुई फायरिंग में जसपुर ब्लाक के ज्येष्ठ प्रमुख की पत्नी की गोली लगने से मौत हो गई। मौत से आक्रोशित करीब 400 ग्रामीणों ने कुंडा थाने के सामने फोरलेन जाम कर दिया। इससे दोनों तरफ वाहनों का जाम गया। जाम की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी। इस दौरान यूपी पुलिस के 3 जवानों समेत 5 लोगों के भी घायल होने की बात सामने आ रही है। काशीपुर पुलिस ने ज्येष्ठ प्रमुख की तहरीर पर इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बुधवार की शाम दो गाड़ियों पर सादी वर्दी में 10 से 12 हाथों में पिस्टल लेकर कुंडा थाने के ग्राम भरतपुर में ज्येष्ठ प्रमुख गुरताज भुल्लर के घर आ धमके। सादी वर्दी में पिस्टल के साथ आए लोगों से जब जानकारी ली गई तो उन्होंने अपने को यूपी की एसओजी टीम बताया। टीम ने एक वांछित डंपर चालक की तलाश में आने की बात कही। उनका कहना है कि ठाकुरद्वारा निवासी जफर नाम का यह डंपर चालक खनन माफिया है और ठाकुरद्वारा से आकर ज्येष्ठ प्रमुख के घर में ही छुपा हुआ है। उस पर 50 हजार का इनाम भी है। इसी सिलसिले में पूछताछ करने पर ज्येष्ठ प्रमुख और टीम के बीच कहासुनी हो गई। बात बढ़ने पर दोनों तरफ से फायरिंग हो गई। इसी दौरान ज्येष्ठ प्रमुख की पत्नी गुरप्रीत कौर सीने में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें इलाज के लिए काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मौत की सूचना पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने कुंडा थाने के सामने फोर लेन पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने मामले में एसओजी टीम के सभी आरोपितों को गिरफ्तारी करने की मांग की। वहीं पुलिस टीम ने भी ग्रामीणों पर आरोप लगाया है कि उनकी फायरिंग में दो पुलिस वाले घायल हुए हैं। बहरहाल, करवाचौथ से एक दिन पहले हुई इस घटना ने कुंडा क्षेत्र में उबाल ला दिया है।वहीं, काशीपुर पुलिस ने ज्येष्ठ प्रमुख की तहरीर पर इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *