काशीपुर। वेटनरी डाक्टर के पुत्र की संदिग्ध हालात में हुई मृत्यु के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर युवती के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आर्यनगर निवासी अनिल कुमार सक्सैना पुत्र वीरेन्द्र कुमार ने धारा 156 (3) के तहत कोर्ट में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर कहा कि वह यूपी के ठाकुरद्वारा में वेटनरी डाक्टर हैं। उनका पुत्र संदीप हरिद्वार में नौकरी करता था। दो जनवरी को बांसफोड़ान चैकी पुलिस संदीप को घायल अवस्था में घर लेकर आई। पुलिस कर्मियों के साथ मौहल्ला कटरामालियान निवासी युवती काजल भी थी। पुलिस कर्मियों ने बताया कि युवती ने पुत्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और यह संदीप को अपना पति बता रही है। तीन-चार दिन बाद संदीप हरिद्वार नौकरी के लिये चला गया। इसके बाद संदीप ने बताया कि काजल उस पर रूपये लेकर आने का दबाव बनाती है। 10 जून को काशीपुर से मुरादाबाद पहंुचने पर उसके पास फोन आया कि उनके बेटे संदीप की मृत्यु हो चुकी है। इस पर वह तुरंत काशीपुर पहंुचे। जहां पुलिस ने बताया कि बेटे के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचने पर शव देखा तो उसके गले पर निशान थे। पुलिस से पूछने पर कोई जानकारी नहीं दी गई और न ही शव को सुपुर्दगी में दिया गया। उन्होंने काजल पर रिश्तेदारों के साथ मिलकर हत्या का शक जताया। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने युवती के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।