*करीब ढाई माह पूर्व चोरी हुई बुलेट चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
काशीपुर। पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार कर करीब ढाई माह पूर्व चोरी की गई बुलेट बाइक बरामद कर ली है। आवास विकास से सटे सुभाषनगर निवासी मोहित सिं ह की बुलेट बाइक बीती 7 जून को घर के बाहर से चोरी हो गयी थी। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 379 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया था। सोमवार सायं उक्त बाइक पर सवार एक शिवम उर्फ शुभम पुत्र हरचरण सिंह निवासी ग्राम फसियापुरा को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक इस मुकदमे में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई है। गिरफ्तारी टीम में टांडा उज्जैन पुलिस चौकी प्रभारी मनोज जोशी व कां. जोगिंदर सिंह थे।