-: Advertisement :-
Spread the love

Home उत्तराखंड महिला समूहों के लिए सौगात भरी रही केदारनाथ यात्रा, किया लाखों का...

महिला समूहों के लिए सौगात भरी रही केदारनाथ यात्रा, किया लाखों का कारोबार

Spread the love

– विभिन्न महिला समूहों ने यात्रा के दौरान करीब 48 लाख रुपए का किया कारोबार
– अकेले केदारनाथ प्रसाद से हुआ लगभग 44 लाख का व्यवसाय
– 100 से अधिक महिलाओं को मिला सीधा रोजगार

देहरादून। कोरोनाकाल के बाद पटरी पर लौटी श्री केदारनाथ धाम यात्रा इस बार जिले के लिए कई सौगात दे गई। यात्रा से सीधे तौर पर जुड़े लोग दो सालों से सुचारु यात्रा का इंतजार कर रहे थे, इस वर्ष रिकॉर्ड 15 लाख, 63 हजार से ज्यादा यात्रियों ने केदारनाथ धाम पहुंचकर इस इंतजार को समाप्त किया। जिले में संचालित महिला समूहों के लिए भी यह यात्रा सुखद साबित हुई, कोरोनाकाल के बाद इस वर्ष महिला समूहों के व्यवसाय को नई ऊंचाइयां मिली। केदारनाथ यात्रा से जुडे़ विभिन्न महिला समूहों ने इस वर्ष करीब 48 लाख रुपए का व्यापार किया।

यात्रा से मिला आत्मनिर्भरता को आधार
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भरता एवं स्वरोजगार का मंत्र अपना कर दूसरों को रोजगार देने की अपील से प्रभावित जिले की महिलाएं सीधे तौर पर केदारनाथ यात्रा में अपना योगदान दे रही हैं। जिले में महिलाएं बाबा केदारनाथ धाम के लिए स्थानीय उत्पादों से निर्मित प्रसाद तैयार करने के साथ ही यात्रा मार्ग पर रेस्तरां, कैफे संचालित करने के साथ ही अन्य उत्पाद बेचकर आत्मनिर्भर बन रही हैं। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि बाबा केदारनाथ में दुनियाभर से आने वाले तीर्थ यात्रियों को स्थानीय उत्पादों से निर्मित प्रसाद एवं बाबा केदारनाथ के सोविनियर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। साथ ही स्थानीय शहद, हर्बल धूप समेत कई उत्पाद महिलाएं तैयार कर यात्रियों को उपलब्ध करवा रही हैं। इसके अलावा स्थानीय खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के लिए सरस रेस्तरां एवं हिलांस कैफे भी यात्रा मार्ग पर संचालित हो रहे हैं। करीब 20 महिला समूहों से जुड़ी महिलाएं यात्रा में योगदान देकर आत्मनिर्भरता की ओर सशक्त कदम उठा रही हैं। प्रशासन विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रयासरत है।

केदारनाथ में प्रसाद बेच कर महिलाओं ने किया 43.50 लाख रुपए का व्यवसाय
श्री केदारनाथ धाम में जिले की महिलाओं द्वारा तैयार प्रसाद का विपणन करने वाले व्यापारी अर्जुन कुर्मांचली ने बताया कि कोरोनाकाल के बाद शुरू हुई यह यात्रा बेहद लाभदायक सिद्ध हुई है। उन्होंने विभिन्न हैलीपैड़ एवं मंदिर परिसर में तीर्थ यात्रियों को करीब 43 लाख रुपए का प्रसाद बेचा। बताया कि उनके पास जिले भर के करीब 20 महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार चौलाई के लड्डू, हर्बल धूप, चूरमा, बेलपत्री, शहद, जूट एवं रेशम के बैग आदि पहुंचता है। इसके अलावा गंगा जल के लिए पात्र एवं मंदिर की भस्म भी प्रसाद पैकेज का हिस्सा हैं। पूरे पैकेज की कीमत 250 रुपए निर्धारित की गई है, जिसके अतिरिक्त 50 रुपए मंदिर समिति एवं हैली कंपनियों को रॉयल्टी दी जाती है। उधर एनआरएलएम के ब्लॉक समन्वयक सतीश सकलानी ने बताया कि देवीधार उन्नत्ति क्लस्टर ने पूरी यात्रा के दौरान ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से प्रसाद बेचकर करीब 42 रुपए का कारोबार किया है।

रोजगार के साथ स्थानीय उत्पादों को भी मिला बढ़ावा
केदारनाथ प्रसाद उत्पादक फेडरेशन के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सजवाण ने बताया कि इस वर्ष उन्होंने करीब 50 कुंतल चौलाई के लड्डू एवं चूरमा तैयार कर केदारनाथ में बेचा है। पिछले छह महीनों मेें उन्होंने 60 महिलाओं को रोजगार दिया, जिसमें 30 महिलाएं एनआरएलएम के तहत गठित समूहों के माध्यम से उनसे नियमित तौर पर जुड़ी हैं। पूरी यात्रा के दौरान उन्होंने करीब 22 लाख रुपए के लड्डू एवं चूरमा बेचा। समूह से जुड़ी महिलाओं को प्रतिदिन 300 रुपए मेहनताना देने के साथ ही समय-समय पर प्रशिक्षण भी देते हैं। सजवाण ने बताया कि वर्ष 2017 में प्रसाद योजना शुरू होने से पहले चौलाई का उत्पादन बेहद सीमित हो गया था जबकि अब इसके उत्पादन में बढोतरी हुई है। बताया कि वे 55 रुपए प्रति किलो के हिसाब से किसानों से चौलाई की खरीद करते हैं। अगले वर्ष के लिए 100 कुंतल चौलाई की खरीद के लिए किसानों को उत्पादन करने को कहा गया है। इसके अलावा बेलपत्री का उत्पादन करने वाले किसानों को भी योजना का सीधा लाभ मिल रहा है।

सरस रेस्तरां एवं विपणन केंद्र को मिली नई पहचान
श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग के अगस्त्यमुनि में जिला प्रशासन ने एनआरएलएम के माध्यम से गठित महिला समूहों की मदद से सरस रेस्तरां एवं विपणन केंद्र की शुरुआत इसी यात्रा के दौरान की। सरस रेस्तरां संचालित कर रही महादेव स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष पूनम देवी ने खुशी जताते हुए बताया कि पहली ही यात्रा के दौरान उन्होंने करीब 4 लाख रुपए का व्यवसाय किया। सरस रेस्तरां के माध्यम से 8 लोगों को नियमित रोजगार मिला है। उन्होंने बताया कि अगली यात्रा के लिए समूह द्वारा अभी से और बेहतर तैयारियों हेतु रणनीति तैयार की जाएंगी। उधर सरस विपणन केंद्र संचालित कर रही शिवानी ने बताया कि श्री केदारनाथ यात्रा के दौरान जिले भर के किसानों से एकत्रित स्थानीय उत्पाद बेचकर करीब 80 हजार रुपए का कारोबार किया।


Spread the love
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read

बाजपुर तहसील दिवस में 155 समस्याएं दर्ज की

बाजपुर तहसील दिवस में 155 समस्याएं दर्ज की डीएम बोले:कुछ समस्या का निस्तारण मौके पर ही शेष समस्याओं को संबंधित विभाग को सोपा बाजपुर - जिलाधिकारी...

*जिलाधिकारी पहुंचे आंदोलन स्थल

*जिलाधिकारी पहुंचे आंदोलन स्थलसमाधान का दिया मजबूत आश्वासन* *बोले शासन व प्रशासन दोनों गंभीर* बाजपुर।भूमि बचाओ आंदोलन के 64 वें दिन डीएम उदय राज सिंह प्रातः...

बाइक पर सवार व्यक्ति की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई दर्दनाक 

बाइक पर सवार व्यक्ति की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई दर्दनाक  काशीपुर। बाइक पर सवार व्यक्ति की अज्ञात वाहन की चपेट में...

रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर वृह्द पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर वृह्द पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  काशीपुर। रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर द्वारा गांधी जयंती...
Related News

बाजपुर तहसील दिवस में 155 समस्याएं दर्ज की

बाजपुर तहसील दिवस में 155 समस्याएं दर्ज की डीएम बोले:कुछ समस्या का निस्तारण मौके पर ही शेष समस्याओं को संबंधित विभाग को सोपा बाजपुर - जिलाधिकारी...

*जिलाधिकारी पहुंचे आंदोलन स्थल

*जिलाधिकारी पहुंचे आंदोलन स्थलसमाधान का दिया मजबूत आश्वासन* *बोले शासन व प्रशासन दोनों गंभीर* बाजपुर।भूमि बचाओ आंदोलन के 64 वें दिन डीएम उदय राज सिंह प्रातः...

बाइक पर सवार व्यक्ति की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई दर्दनाक 

बाइक पर सवार व्यक्ति की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई दर्दनाक  काशीपुर। बाइक पर सवार व्यक्ति की अज्ञात वाहन की चपेट में...

रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर वृह्द पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर वृह्द पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  काशीपुर। रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर द्वारा गांधी जयंती...

लायंस क्लब काशीपुर सिटी द्वारा गिरीताल मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया

लायंस क्लब काशीपुर सिटी द्वारा गिरीताल मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया काशीपुर। लायंस क्लब काशीपुर सिटी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती व पूर्व...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Spread the love
error: Content is protected !!