




मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज, ने रुद्रपुर में लिवर ट्रांसप्लांट ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की

रुद्रपुर, अक्टूबर 16, 2025: मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज, ने आज रुद्रपुर स्थित कात्यायनी मेडिकल सेंटर में अपनी समर्पित लिवर ट्रांसप्लांट ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। इस अवसर पर मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज के एचपीबी सर्जरी एवं लिवर ट्रांसप्लांट, लिवर ट्रांसप्लांट एंड बिलियरी साइंसेज़ विभाग के डायरेक्टर – डॉ. अजीताभ श्रीवास्तव, की उपस्थिति में इस सेवा का शुभारंभ किया गया।
डॉ. अजीताभ श्रीवास्तव, हर महीने के तीसरे गुरुवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक प्राथमिक परामर्श और फॉलो-अप के लिए उपलब्ध रहेंगे।
ओपीडी सेवाओं के शुभारंभ के दौरान, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज, के एचपीबी सर्जरी एवं लिवर ट्रांसप्लांट, लिवर ट्रांसप्लांट एंड बिलियरी साइंसेज़ विभाग के डायरेक्टर – डॉ. अजीताभ श्रीवास्तव, ने कहा, “हम रुद्रपुर में अपनी स्पेशलाइज्ड लिवर ट्रांसप्लांट ओपीडी सेवाएं लेकर आने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इस पहल से मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेगा और उन्हें परामर्श के लिए बार-बार मेट्रो शहरों की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। हमारा उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को एक्सपर्ट केयर और एडवांस्ड ट्रीटमेंट उपलब्ध कराना है। यह ओपीडी स्टेट-ऑफ-द-आर्ट डायग्नोस्टिक टूल्स और ट्रीटमेंट फैसिलिटीज से सुसज्जित होगी, जिससे मरीजों को घर के करीब ही उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा मिल सके।”
डॉ. अजीताभ, ने आगे कहा, “हमारी ओपीडी सेवाएं एक ही छत के नीचे कम्प्रिहेंसिव केयर प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई हैं। यह ओपीडी उन मरीजों के लिए भी एक महत्वपूर्ण लिंक के रूप में कार्य करेगी जिन्हें एडवांस्ड लिवर ट्रांसप्लांट इवैल्यूएशन, पोस्ट-ऑपरेटिव केयर या क्रॉनिक लिवर कंडीशन्स के लॉन्ग-टर्म मैनेजमेंट की आवश्यकता है। हमारा संकल्प है कि हम समुदाय के स्वास्थ्य और कल्याण पर सकारात्मक प्रभाव डालें, और यह ओपीडी उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज, लिवर ट्रांसप्लांट और हेपेटोबिलियरी केयर के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। रुद्रपुर में शुरू की गई यह नई ओपीडी, अस्पताल की कम्युनिटी आउटरीच को बढ़ाने और रुद्रपुर सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक और सार्थक प्रयास है।