Homeउत्तराखंडग्रेस पैरामेडिकल कॉलेज के माध्यम से छात्रवृत्ति परीक्षा की शुरुआत की गयी

ग्रेस पैरामेडिकल कॉलेज के माध्यम से छात्रवृत्ति परीक्षा की शुरुआत की गयी

Spread the love

ग्रेस पैरामेडिकल कॉलेज के माध्यम से छात्रवृत्ति परीक्षा की शुरुआत की गयी

काशीपुर। ग्रेस पैरामेडिकल कॉलेज के माध्यम से छात्रवृत्ति परीक्षा की शुरुआत की गयी जिसके माध्यम से एससी, एसटी, ओबीसी व गरीब बच्चों को चिकित्सा क्षेत्र में उचित शिक्षा और उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने हेतु लावण्या विद्यापीठ समिति की तरफ से यह सराहनीय काम रहा। लावण्या विद्यापीठ एवं ग्रीस पैरामेडिकल कॉलेज के माध्यम से 30 छात्र छात्राओं ने उक्त परीक्षा में भागीदारी की और भविष्य में पैरामेडिकल क्षेत्र में अपना भविष्य संवारने हेतु क्रियान्वित किया। इसी क्रम में संस्था के अध्यक्ष डॉ. सुनेश चौहान द्वारा समस्त छात्राओं को उत्कृष्ट भविष्य के लिए और पैरामेडिकल की ट्रेनिंग को बेहतर बनाने के लिए आश्वस्त किया। इस क्रम में स्टूडेंट करियर पद के माध्यम से एक जागरूकता मिशन के तहत इस प्रोग्राम का संचालन किया गया। समस्त विद्यार्थियों ने लावण्या विद्यापीठ व लावण्य हॉस्पिटल की सुविधाओं को सराहा, साथ ही अध्यक्ष डॉ. सुनेश चौहान का धन्यवाद किया कि उन्होंने गरीब व वंचित वर्ग के बच्चों के लिए इतना सोचा। इस अवसर पर लावण्या हॉस्पिटल हॉस्पिटल का समस्त स्टाफ उपस्थित था।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!