मेरी बढ़ती चुनावी ताकत से विधायक चीमा और कांग्रेसी खेमा घबरा गए है: दीपक बाली

खबरे शेयर करे -

काशीपुर । आम आदमी पार्टी के काशीपुर विधानसभा से विधायक प्रत्याशी दीपक बाली ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस प्रत्याशियों द्वारा जारी वायरल वीडियो को गंदी राजनीति का नमूना बताया है। आज यहाँ रामनगर रोड स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए दीपक बाली ने कहा कि उनकी क्षेत्र में बढ़ती हुई लोकप्रियता और जनाधार को देखते हुए भाजपा विधायक व कांग्रेस के लोग बौखला गये हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सुनिश्चित जीत को देखकर दोनों दलों के द्वारा काशीपुर में मतदाताओं को भ्रमित करते हुए जिले की मांग को लेकर उनके द्वारा कहे गये शब्दों को आधा अधूरा वीडियो में दिखाकर काशीपुर की जनता की सहानुभूति प्राप्त करने का असफल प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा भाजपा और कांग्रेस के लोगों द्वारा काशीपुर को जिला बनाने के नाम पर बरगलाने की बात कही गई थी लेकिन वीडियो में उनकी बात के पूरे अंश नहीं दिखाये गये। जिस समय का यह वीडियो दिखाया गया है उस समय मेरे साथ दो सम्मानित पत्रकार फरीद सिद्दीकी और अली अकबर भी बैठे हुए थे ।सम्मानित जनता खुद अंदाजा लगाएं कि क्या पत्रकारों के सामने कोई व्यक्ति इस तरह की बात कह सकता है। दूसरी बात यह है कि इस वीडियो को करीब 8 महीने पहले भी चलाया गया था जिसे अब मेरे द्वारा घोषणा पत्र जारी करने से जोड़ा जा रहा है। ऐसे में जनता खुद सोचे कि जो वीडियो 8 महीने पहले चलाया गया हो वह घोषणा पत्र जारी होने के बाद कहां से आ गया? दीपक बाली ने कहा कि इस वायरल वीडियो को एक ऐसे व्यक्ति द्वारा फिर से वायरल किया गया जो पिछले बीस वर्षों से इस शहर में गंदी और घटिया राजनीति का परिचायक बना हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा से जुड़े इस व्यक्ति की हकीकत यह है कि इसने अपने ही परिवार की एक विधवा बहू की जायदाद हड़पने का षडयंत्र रचा है। वहीं विधायक हरभजन सिंह चीमा पर भी तीखा हमला करते हुए दीपक बाली ने कहा कि बीस वर्षों से शहर को विनाश की कगार पर पहुंचाने के बाद वह इस शहर की साफ सुथरी राजनीति का स्तर गिरा रहे हैं। कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद के सी सिंह बाबा को भी उन्होंने आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंनेइस शहर के लोगों को और कांग्रेस के ही पुराने निष्ठावान कार्यकर्ताओं को नीचा दिखाकर अपने पुत्र नरेंद्र चंद्र सिंह को प्रत्याशी के रूप में थोप दिया है मगर इस शहर की जनता जानती है कि सांसद और विधायक रहते हुए न तो के सी सिंह बाबा ने अपने कार्यकाल में शहर का विकास किया और ना ही हरभजन सिंह चीमा ने ।इन्होंने विकास के नाम पर जनता को खून के आंसू रुलाया है अतः अब यह अपने उन पुत्रों को चुनाव जिताने का सपना देख रहे हैं जिन्हें न तो जनता जानती है और पहचानती है और न ही यह जनता को जानते और पहचानते हैं ।फिर ऐसे लोग क्या विकास करेंगे इस काशीपुर का? जनता को इस बारे में मनन करना चाहिए।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *