विधायक शिव अरोरा ने विद्युत विभाग के अधिकारियो से की वार्ता करवाचौथ के त्यौहार पर नहीं होंगी विद्युत बाधित
रुद्रपुर। विद्युत विभाग द्वारा आगामी 20,21 अक्टूबर को समाचार पत्र ने सूचना के माध्यम से विद्युत बाधित रहने की जानकारी रुद्रपुर क्षेत्र को उपलब्ध करवाई थी, लेकिन उस दिन करवाचौथ जैसा पवित्र त्यौहार भी है तो यह विषय विधायक शिव अरोरा के संज्ञान मे आया उन्होंने तत्काल विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता शेखर त्रिपाठी से दूरभाष पर वार्ता की। हिन्दू समाज मे इस माह लगातार एक के बाद एक महत्वपूर्ण त्यौहार है ऐसे मे करवाचौथ जैसे महत्वपूर्ण पर्व पर विद्युत बाधित होना उचित नहीं होगा, विधायक शिव अरोरा ने विद्युत विभाग को स्पष्ट निर्देशित किया कि त्यौहार को देखते हुए ऐसी कोई भी कटौती नहीं होनी चाहिए विभाग के मेंटेनेंस कार्य आगे कि तिथि मे कर लिये जाये ओर 20,21 को विद्युत व्यवस्था पूर्ण रूप से सुचारु हों इसको विभाग सुनिश्चित कर ले , जिस पर सहमति जताते हुए अधीक्षक अभियंता ने विद्युत बाधित न करने पर सहमति व्यक्त की।
विधायक शिव अरोरा ने कहाँ त्यौहार को देखते हुए विद्युत बाधित न हों अगर बहुत जरूरी है तो इसकी सूचना आमजन को होनी चाहिए, वही त्यौहार को देखते है व्यापारीयों के लिये यह महत्वपूर्ण समय है ऐसे मे शत प्रतिशत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होनी चाहिए, उन्होंने कहाँ विद्युत विभाग 24 घंटे एलर्ट मोर्ड मे कार्य करे विद्युत बाधित होने पर तुरंत उसको सुचारु करने का कार्य होना चाहिए।