विधायक तिलकराज बेहड़ की मेहनत लाई रंग, 3 करोड़ 99 लाख 5 हजार की लागत से बनी सड़कों से चमकेगा किच्छा

खबरे शेयर करे -

लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज ने किच्छा विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की स्वीकृति हुई जारी लगभग 4 करोड़ हुए जारी

किच्छा। शहर विधायक तिलकराज बेहड़ ने विगत वर्ष 2022 में लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड सरकार के मंत्री सतपाल महाराज से मिलकर उनको किच्छा विधानसभा की सडको की दुर्दशा से अवगत कराया गया था व पत्र के माध्यम से सडको की मांग की गयी थी। जनहित में सड़कों के निर्माण कराया जाना अति आवश्यक है। जिसपर संज्ञान लेते हुए उन्होंने आश्वस्त किया था की इन सडको का निर्माण जल्द कराया जायेगा। उसी क्रम में आज लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज के द्वारा इन सडको के निर्माण का शासनादेश जारी कर दिया गया है। जिसमें संजय कॉलोनी पंतनगर में 594 मीटर मोटर मार्ग का निर्माण जिसकी लागत 34 लाख 12 हजार, ग्राम दरऊ में मोटर मार्ग स्थित श्मशान घाट से पश्चिम वाली नहर तक 1200 मीटर, रेलवे फाटक से सड़क का डामरीकरण संत कबीर दास मंदिर तक जिसकी लागत 20 लाख 98 हजार, ग्राम कनंकपुर में प्रतापपुर मार्ग से आशा पति त्रिपाठी के खेत तक 575 मीटर सड़क जिसकी लागत 29 लाख 16 हजार की स्वीकृति हुई है।
ग्राम प्रतापपुर में रामनारायण के खेत से होते हुए नगला लालपुर मार्ग तक 900 मीटर सड़क निर्माण का प्रथम चरण, ग्राम गंगापुर लोहारी में संपर्क मार्ग से होली प्रसाद के घर तक 500 मीटर सड़क निर्माण जिसकी लागत 54 लाख 4 हजार, सुरेन्द्र पेट्रोल पंप के सामने रोड सिरौली नहर पुलिया तक 800 मीटर निर्माण जिसकी लागत 19 लाख 76 हजार, जवाहर नगर में चंद्र बल्लभ नैनवाल के घर से बद्री दत्त भट्ट के घर तक सड़क निर्माण 700 मीटर जिसकी लागत 52 लाख 24 हजार, माता फार्म ग्राम नजीबाबाद में माता फार्म मोटर मार्ग का डामरीकरण 1400 मीटर जिसकी लागत 62 लाख 21 हजार, ग्राम मलसी में पुराने गुरुद्वारे से पार डेरे तक 1385 मीटर सड़क निर्माण की लागत 64 लाख 57 हजार सहित ग्राम नोगवा से दरऊ रोड स्थित आरा मशीन 1405 मीटर सड़क निर्माण इसकी लागत 58 लाख 32 हजार की स्वीकृति हुई है।
जिसमें आज सरकार के माननीय मंत्री सतपाल महाराज द्वारा वित्तीय वर्ष 2022 में राज्य योजना के अंतर्गत जनपद उधम सिंह नगर के किच्छा विधानसभा क्षेत्र में 11 सड़को की योजना की स्वीकृति मिलने पर जारी बयान में कहा कि किच्छा विधानसभा क्षेत्र में इस वर्ष 3 करोड़ 99 लाख 5 हजार की लागत की लगभग 10 किलोमीटर सड़कों की मंजूरी मिली है जिसमें मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार किच्छा विधानसभा क्षेत्र में सतपाल महाराज द्वारा प्रथम चरण में 4 करोड़ की सड़कों की स्वीकृति प्रदान की गई है जिनकी कुल लम्बाई लगभग 10 किलोमीटर है। जिस पर किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने जारी बयान में बताया कि शीघ्र ही किच्छा में खराब हो चुकी सड़कों खस्ता हालत के चलते सड़कों के निर्माण की मांग की गई थी, जिस पर माननीय मंत्री द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है इसलिए उनका आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद देता हू।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *