10 नवम्बर को होगा बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन, मिलेगा लाभ जानिए कैसे

खबरे शेयर करे -

10 नवम्बर को होगा बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन, मिलेगा लाभ जानिए कैसे

रूद्रपुर।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण योगेन्द्र कुमार सागर ने बताया कि 10 नवम्बर रविवार को प्रातः 09 बजे से विकास खण्ड कार्यालय परिसर सितारगंज, सिसौना में नालसा (जनजातीय अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन) योजना-2015 के अन्तर्गत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों के क्रम में जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त बहुउद्देशीय शिविर में कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय नैनीताल/मा0 कार्यपालक अध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल की गरिमामयी उपस्थिति भी रहेगी।
सागर ने बताया कि शिविर में जनता को विभिन्न कानूनों की निःशुल्क जानकारी दी जायेगी व निःशुल्क कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों का वितरण किया जायेगा एवं शिविर में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की स्टॉल लगाकर जानकारी दी जायेगी व पात्र लोगों को योजनओं से लाभान्वित किया जायेगा। उन्होने बताया कि शिविर में वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन, परिवार रजिस्टर की नकल, आयुषमान कार्ड, श्रम कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र सहित पात्र दिव्यांगजनों को आवश्यक उपकरण वितरण किये जायेगें। उन्होने बिताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क ओपीडी के माध्यम से चिकित्सा सुविधा व दवाईयां उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होेने जनता से अपील की है कि वे आवश्यक प्रपत्र दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो, आय प्रमाण पत्र, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि की छायाप्रति के साथ बहुउद्देशीय शिविर में पहुंचकर लाभ उठाये।


खबरे शेयर करे -