काशीपुर। नगर क्षेत्र में तीन स्थानों पर वाहन पार्किंग बनाई जाएगी। इस हेतु शासन को भेजे गए प्रस्ताव पर कार्यवाही चल रही है। वहीं एमपी चौक पर निर्माणाधीन आरओबी के नीचे भी नगर निगम वाहन पार्किंग बनाने पर विचार कर रहा है। जल्द ही इस संबंध में टेण्डर निकाले जाएंगे। नगर निगम आयुक्त विवेक रॉय ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्र का भ्रमण करने के उपरांत उपजिलाधिकारी तथा उनके (एमएनए) द्वारा संयुक्त रूप से तीन पार्किंग का प्रस्ताव जिलाधिकारी को भेजा गया। उक्त प्रस्ताव शासन में पहुंचने पर कार्यवाही चल रही है। एमएनए ने बताया कि एमपी चौक पर निर्माणाधीन आरओबी के नीचे कब्जे की नीयत से ठेले इत्यादि लगाने की लगातार शिकायतें संज्ञान में आने के बाद एनएच व पीडब्ल्यूडी हल्द्वानी के अधिशासी अभियंता से एनओसी मांगी गई, ताकि निर्माणाधीन आरओबी के नीचे पार्किंग बनाई जा सके। लेकिन किन्हीं कारणों के चलते अभी तक एनओसी नहीं मिल सकी है। इस पर निगम बोर्ड से इस हेतु आग्रह किया गया है, ताकि बोर्ड में प्रस्ताव पारित कर पार्किंग हेतु टेण्डर निकाले जा सकें और शहर में जाम की समस्या का निपटारा हो सके।