मास्टर इंटरनेशनल स्कूल में मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक संघ द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया

Spread the love

मास्टर इंटरनेशनल स्कूल में मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक संघ द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया

काशीपुर “मास्टर इंटरनेशनल स्कूल” में मान्यता प्राप्त प्रबंधक संघ का शपथ ग्रहण समारोह भव्यता के साथ संपन्न हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) हरेंद्र कुमार मिश्रा इस समारोह के मुख्य अतिथि रहें। विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती शिल्पी गर्ग जी ने मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक हरेंद्र कुमार मिश्रा जी का फूलों का गुलगास्ता देकर स्वागत किया। समारोह की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष राम प्रकाश गुप्ता ने की। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व दर्जा राज्य मंत्री श्री राजेश कुमार जी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भी मंच पर विराजमान थे। मंच पर अतिथियों के रूप में संघ के मुख्य संरक्षक अजय कुमार बिश्नोई, संजीव कुमार राय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री वीरेंद्र कुमार साहू, नगर अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा रहें।
कार्यक्रम के प्रारंभ में संघ के मुख्य संरक्षक अजय कुमार बिश्नोई एवं संजीव कुमार राय के द्वारा मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक हरेंद्र कुमार मिश्रा का मालार्पण एवं प्रतिक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।
तत्पश्चात संघ के काशीपुर इकाई अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा एवं उपाध्यक्ष श्रीमती प्रीति अरोड़ा ने कार्य कारणी के उपाध्यक्ष मोहम्मद रफीक, महासचिव श्री जितेंद्र दत्त देवलाल, कोषाध्यक्ष श्री गौरव गर्ग, संयुक्त सचिव श्री नाजिम ख़ान, सह कोषाध्यक्ष श्री सुधाकर बिष्ट, प्रचार मंत्री यासिन अंसारी, मीडिया प्रभारी श्री रवि मेहंदीरत्ता,सोशल मीडिया प्रभारी श्री अनमोल शर्मा, संगठन मंत्री श्री बबलू, ऑडिटर श्री भुवन उपाध्याय, के साथ शपथ ग्रहण की।
मान्य मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संबोधन में शिक्षा एवं शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवन में जहाँ एक और स्वास्थ्य का प्रबंधन आवश्यक होता है, वहीं दूसरी ओर शिक्षा का प्रबंधन भी जीवन की उपयोगिता निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अपने संबोधन में मान्य मुख्य अतिथि महोदय ने उपस्थित प्रबंधकगणों एवं विद्यालयों के उपस्थित शिक्षकों को आश्वासन दिया कि वह उनकी हर समस्या के निदान के लिए हर समय पर उपलब्ध एवं तैयार हैं।
समारोह को जिला अध्यक्ष राम प्रकाश गुप्ता, पूर्व दर्जा राज्य प्राप्त राजेश कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं नगर अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा ने भी संबोधित किया।
समारोह का संचालन जितेंद्र देव लाल, हरीश जोशी एवं श्रीमती प्रीति अरोड़ा ने किया। इस अवसर पर स्वागत गीत की मास्टर इंटरनेशनल स्कूल के संगीत शिक्षक संदीप कुमार द्वारा प्रस्तुति दी गईं।
इस अवसर पर बार अध्यक्ष अवधेश चौबे, जी.बी. पंत के प्रधानाचार्य श्री अजय शंकर कौशिक, आई. एम. ए. काशीपुर के अध्यक्ष डॉ. यशपाल रावत, बी. आर. सी. श्री अनिल चौहान जी, सी. आर. सी. समन्वयक श्री सूरज भान जी, सी. आर. सी.श्री सुरेश सिंह जी, श्री वसंत बल्लभ भट्ट, होम्योपैथिक के अध्यक्ष श्री ईश्वर गुप्ता, श्री वासु शर्मा, श्री समरपाल चौधरी, श्री अमित मित्तल, श्री मनोज मनराल, श्रीमती बबीता पंत, श्रीमती विमला उपाध्याय, श्रीमती शालिनी शर्मा, श्री राम सिंह रावत जी, मोहम्मद नईम , अजहर नईम, मोहम्मद इकबाल, मजहर, कुलदीप शर्मा आदि लगभग 500 शिक्षक- शिक्षिकाएँ कार्यक्रम में उपस्थित थे।
कार्यक्रम में लगभग 70- 80 विद्यालयों के प्रबंधक भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था डॉक्टर गौरव गर्ग जी के उनके विद्यालय मास्टर इंटरनेशनल स्कूल में की गई।


Spread the love