



किच्छा। वार्ड नंबर 12 स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के सैकड़ों अभिभावकों ने आज किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के कार्यालय पहुंचकर उन को ज्ञापन सौंपा।
सौपे ज्ञापन में अभिभावकों ने कहा कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय द्धितीय में लगातार अध्यापकों की कमी बनी हुई है जिस कारण उनके बच्चों पर पढ़ाई का विपरीत प्रभाव पड़ा है वह ठीक प्रकार से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हो जिससे स्कूल परिसर में पढ़ाई का वातावरण भी नहीं बन पा रहा है।
तमाम अध्यापकों ने किच्छा विधायक तिलकराज बेहड से मिलकर कहा कि वह शीघ्र ही अध्यापकों की जल्द से जल्द नियुक्ति कराने की कृपा करें।