धर्मकांटो के माप में धांधली कर राईस मिलरो को चूना लगाने वाला गिरोह लगा पुलिस के हाथ, 6 लोग गिरफ्तार; जानें किस तरह बढ़ाते थे वजन

खबरे शेयर करे -

जालसाजी करने में हाईटेक तकनीकि चिप व रिमोर्ट का करते थे प्रयोग

नव युवको को गुमराह करके मोहरी की तरह करते थे उनका इस्तेमाल

पकडे गये गैंग के पूरे बिछाये गये नेटवर्क का किया जायेगा सफाया

वसुन्धरा दीप डेस्क, रुद्रपुर। पुलिस को मापतोल में धांधली करने वालों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने धर्मकांटों के माप में धांधली कर राइस मिलर्स को चूना लगाने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का खुलासा किया है। जिसमें जालसाजी करने में इस्तेमाल होने वाली तकनीकी चिप व चार मोबाइल समेत कुल 6 लोग गिरफ्तार हुए हैं।
बीती 9 अप्रैल को सुरेश चन्द्र पुत्र शंकर दत्त मैनेजर मैसर्स अनिल कुमार अमित कुमार राईस मिल खटीमा रोड सितारगंज जिला उधम सिंह नगर के द्वारा थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि अभियुक्तगण द्वारा राईस मिल के काँटे में इलैक्ट्रोनिक चिप लगाकर फर्म के साथ लाखों रूपयो की धोखाधड़ी की गई है। जिसके आधार पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा बनाम सुरबीन सिंह राणा आदि पंजीकृत किया गया। एसएसपी उधम सिंह नगर के द्वारा वांछित अभियुक्तों की धरपकड हेतु प्रभारी निरीक्षक सितारगंज के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निकट पर्यवेक्षण में सितारगंज तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में लगी राईस मिलों के धर्मकांटो पर चिप लगाकर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा करने हेतु गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा अभियोग में साक्ष्य संकलन करने की कार्यवाही करते हुए धर्मकाटों पर चिप लगाकर लाखों की धोखाधडी करने वाले पूरे गैंग को चिन्हित करते हुए सुरागरसी पतारसी कर गत दिवस की रात्रि में सिसईखेड़ा तिराहे के पास से कुल 6 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अपराध में प्रयुक्त एक इलेक्ट्रानिक चिप डिवाइस तथा रिमोट कन्ट्रोल 4 मल्टीमीडिया मोबाईल बरामद किये गये। अभियुक्तगणों से की गई पूछताछ में पता चला कि उनके द्वारा वर्ष 2021 से अब तक 1-मंगलम राईस मिल नानकमत्ता 2 – जिन्दल राईस मिल खटीमा रोड सितारगज 3-रामा फूड बिजटी रोड सितारगंज 4- गोविन्दा फूड सितारगंज 5- एमबी राईस मिल सितारंगज में चोरी छिपे जाकर इलेक्ट्रानिक चिप को धर्मकाटें के प्लेटफार्म से सिस्टम में जाने वाली वायर मे लगाकर चिप को हिडन करते थे और जब राईस मिल में माल बेचने जाते थे तो रिमोट का इस्तेमाल कर गाड़ी में भरे वास्तविक बजन को बढ़ाने में चिप व रिमोर्ट का इस्तेमाल करके वजन में हेरफेर कर लाखो का मुनाफा कमाते थे अभियुक्त राजीव मसीह द्वारा बताया कि चिप को प्रोग्राम किये रहते है जिसे रिमोर्ट से कनेक्ट किया जाता है। कार्यवाही से पुलिस में जनता का विश्वास बढ़ा है व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को 1500 रुपये ईनाम देने की घोषणा की गयी है। अभियुक्तों की पहचान सुरवीन सिंह राणा पुत्र बादाम सिंह नि. थारु तिसौर थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर उम्र 32 वर्ष, अमित कुमार पुत्र सुग्रीव कुमार नि. ग्राम गोठा सितारगंज जिला उधम सिंह नगर उम्र 19 वर्ष, अक्षय कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद नि. कैलाशपुरी थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर उम्र 27, अमित कुमार गुप्ता पुत्र नन्द किशोर गुप्ता नि. सिसैयखेडा नानमक्ता थाना नानकमत्ता, राजीव मसीह पुत्र रहमत मसीह नि. विजय विहार सेक्टर- 5 दिल्ली उम्र 48 वर्ष, शेरखान उर्फ मोन्टी पुत्र सगीर अहमद नि. ग्राम किला थाना अगवानपुर जिला मेरठ उम्र 37 वर्ष के रुप में हुई।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह बृजवाल कोतवाली सितारगंज, एसएसआई सिह फर्त्याल कोतवाली सितारगंज, एसआई संजय सिंह बोरा कोतवाली सितारगंज, चन्दन सिंह बिष्ट, मुकेश चन्द्र, नरेन्द्र यादव, प्रवेश गुप्ता, किरन मेहता, कुलवन्त सिंह, अर्जुन सिंह आदि शामिल रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *