पुलिस ने स्मैक के साथ एक स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार
काशीपुर। थाना कुण्डा पुलिस द्वारा आपरेशन प्रहार के तहत एक स्मैक तस्कर के कब्जे से 5.35 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में चलाये जा रहे आपरेशन प्रहार के तहत कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक कुण्डा दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में सूर्या पुलिस चौकी प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद व उनकी टीम द्वारा हल्दुआ-ठाकुरद्वारा रोड पर ग्राम श्यामनगर में देवी मन्दिर तिराहे पर चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। दबोचा गया व्यक्ति मौहल्ला भूपसिंह जसपुर निवासी पुनीत बिश्नोई पुत्र मधुर विश्नोई बताया गया है, जिसकी जामा तलाशी में 5.35 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वह ठाकुरद्वारा, बरेली से स्मैक लाकर अपने ग्राहको को आसपास के क्षेत्रों में बेचता था। उसके विरुद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। टीम में कां. कुन्दन सिह भौर्याल व योगेश चौधरी भी शामिल थे।