ज़हरीले पदार्थ के सेवन से हुई विवाहिता की मृत्यु मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया
काशीपुर। ज़हरीले पदार्थ के सेवन से हुई विवाहिता की मृत्यु मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। थाना कुण्डा पुलिस को सौंपी तहरीर में गंगाराम पुत्र रामस्वरूप निवासी गंगापुर रक्वा थाना कुण्डा ने बताया कि उसकी पुत्री कंचन उर्फ शीलू का विवाह मुरादाबाद स्थित देहरी गांव में हुआ था। आरोप लगाया कि कंचन का पति राजू कुमार पुत्र कलुवा, जेठ अनिल कुमार, सास कलावती, ननदोई हेमराज पुत्र मूलचन्द उसकी पुत्री कंचन के साथ दुर्व्यवहार करने लगे, इससे वह परेशान रहने लगी। कुछ समय पहले उसके पति ने नग्न फोटो एंव वीडियो वायरल कर दिये। इनसे क्षुब्ध कंचन ने जहरीला पदार्थ पी लिया। उपचार के दौरान कंचन की मृत्यु हो जाने पर धारा 306 आईपीसी के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया। मुकदमा दर्ज कर
पुलिस अभियुक्तों की तलाश में जुट गई। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राजू कुमार पुत्र कलुवा निवासी हनुमान मूर्ति गली नंबर-2 देहरी गांव थाना कटघर जिला मुरादाबाद को अपराध से सम्बन्धित मोबाइल सहित उसके घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक मनोज धौनी,
कांस्टेबल कुन्दन भौर्याल थे।