पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया

खबरे शेयर करे -

पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया

काशीपुर। पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा चलाए जा रहे अभियान आपरेशन क्रैकडाउन एनबीडब्ल्यू (गैर जमानतीय वारंट) वांछित की गिरफ्तारी के अनुपालन में न्यायालय तृतीय एसीजे/जेएम काशीपुर के आदेश के अनुपालन में वारंटी हरकेश पुत्र बन्ता सिंह निवासी ग्राम तुमड़िया डाम पीलीकोठी के पास मालधन रामनगर को धारा 26/42 वन अधिनियम चालानी थाना कुण्डा तथा वारंटी नूर अली पुत्र मौ. उमर निवासी नई सराय थाना धामपुर जनपद बिजनौर यूपी को धारा 279/304ए आईपीसी चालानी थाना कुण्डा को कुण्डा थाना के उपनिरीक्षक मनोहर चन्द, कैलाश देव, कांस्टेबल मनोज जोशी, जितेन्द्र चौहान द्वारा गिरफ्तार किया गया है।


खबरे शेयर करे -