पुलिस ने आधा दर्जन ई-रिक्शाओं के किये चालान
काशीपुर। पुलिस द्वारा ई-रिक्शा पर बिल्डिंग मैटेरियल ढोने के दौरान आधा दर्जन ई-रिक्शाओं के चालान के बाद आज व्यापारियों ने एसपी से मिलकर इसका विरोध जताया। इस दौरान एसपी ने किसी भी सूरत में ई-रिक्शा व घोडे़ बुग्गी पर सामान ढोने की मांग को सिरे से नाकार दिया। बाद में पुलिस व व्यापारियों की आपसी सहमति पर खुले ई-रिक्शा पर कुछ शर्ताें के साथ सामान ढोने की बात पर सहमति बनी।
बता दें ई-रिक्शा चालकों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन कर सरिए, सीमेंट, एंगल आदि सामान ढोया जा रहा था। जिस कारण कभी भी कोई दुर्घटना होने की स्थिति बनी रहती थी। जिसके बाद पुलिस ने एसपी के निर्देशन में आधा दर्जन ऐसी ई-रिक्शाओं का चालान किया था जो बिल्डिंग मैटेरियल ढो रही थीं तथा जिन व्यापारियों का सामान ई-रिक्शा ले जा रहे थे उन्हें भी तलब किया था। रविवार को नगर के दर्जनों व्यापारी ई-रिक्शाओं के चालान के विरोध में एसपी अभय सिंह से मिले तथा उन्होंने पुलिस की कार्यवाही के चलते उनके व्यापार पर विपरीत असर होना बताया गया। जिस पर एसपी ने किसी भी सूरत में ई-रिक्शा व घोड़े बुग्गी पर पर बिल्डिंग मैटेरियल ढोने की मांग को सिरे से नाकार दिया गया। एसपी अभय सिंह ने कहा कि ई-रिक्शा व घोड़े बुग्गी पर सरिए एंगिल आदि ढोते समय हर समय दुर्घटना का अंदेशा लगा रहता है इस लिए इस बात को नहीं माना जा सकता। बाद में व्यापारियों व एसपी के आपसी सहमति से तय हुआ कि व्यापारी किसी भी सामान को खुले ई-रिक्शा में ही भेजेंगे तथा सरिए एंगिल के दोनो और टीन का कवर लगाया जायेगा तथा उस पर रेडियम भी लगा होना चाहिए जिससे भविष्य में कोई अनहोनी न हो। इस पर सभी व्यापारियों ने अपनी सहमति दी। इस दौरान एसपी अभय सिंह, कोतवाल मनोज रतूड़ी, यातायात निरीक्षण जसवंत सिंह समेत विवेक पैगिया, नितिन अग्रवाल, निमिश अग्रवाल, पुष्प अग्रवाल बल्लू, सोम प्रकाश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।