पुलिस ने जमीन लेने के सम्बन्ध में धोखाधड़ी का मुकदमा किया पंजीकृत

खबरे शेयर करे -

पुलिस ने जमीन लेने के सम्बन्ध में धोखाधड़ी का मुकदमा किया पंजीकृत

काशीपुर। काशीपुर निवासी मयंक अग्रवाल पुत्र कृष्ण कुमार अग्रवाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने अमरजीत सिंह, प्रीतम सिंह, गुरकरन सिंह, हरदीप सिंह, रनदीप सिंह एंव गुरप्रीत सिंह के विरुद्ध जमीन लेने के सम्बन्ध में धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत कराया था। उक्त लोग बिचौलियों के माध्यम से राजीनामा करने के लिए मेरे ऊपर दबाव डाल रहे हैं। बीती 3 जनवरी को मैं अपनी जमीन देखने केलामोड़ पर गया कि प्रीतम सिंह, गुरकरन सिंह और हरदीप सिंह ने अचानक वहां आकर गालीगलौच करते हुए कहा कि हम तुम्हारे पैसे नहीं देगे और न ही जमीन देंगे। तुमने ज्यादा पैरवी की तो हमारे लोग कनाडा रहते हैं, हम तुम्हें कभी भी जान से मरवा देंगे। आशंका है कि ये लोग मुझे और मेरे परिवार को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्रीतम सिंह, गुरकरन सिंह और हरदीप सिंह के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है।


खबरे शेयर करे -