महाविद्यालय का परीक्षाफल में बीए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा प्रेरणा राना व षष्टम सेमेस्टर में महिमा कन्नौजिया अव्वल

खबरे शेयर करे -

महाविद्यालय का परीक्षाफल में बीए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा प्रेरणा राना व षष्टम सेमेस्टर में महिमा कन्नौजिया अव्वल

नानकमत्ता। कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा विगत दिवस में घोषित परीक्षाफल में श्री गुरुनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नानकमत्ता साहिब का परीक्षाफल उत्तम रहा। सम सेमेस्टर में अध्ययनरत बीए चतुर्थ व षष्टम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल घोषित हुआ है, जिसमें बीए चतुर्थ सेमेस्टर में प्रेरणा राना ने 79.5 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, कमला भट्ट ने 78.4 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान, नेहा चंद ने 76.8 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इधर बीए षष्टम सेमेस्टर में महिमा कन्नौजिया ने 80.06 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, समीर सिंह ने 75.3 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान व इंद्रा ने 74.4 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीता मेहता ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि एमए प्रथम सेमेस्टर प्रवेश हेतु समर्थ ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल खुला तथा प्रवेश प्रक्रिया गतिमान है।इस मौके पर महाविद्यालय संरक्षक बाबा तरसेम सिंह, बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. इंदु बाला, अमृतपाल कौर, प्रबंधक डॉ. मनिंदर सिंह गुलाटी तथा समस्त शिक्षकगणों ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


खबरे शेयर करे -