Homeउत्तराखंडरजा कमेटी ने हसन हुसैन की याद में एक शानदार शहीद-ए-आजम कॉन्फ्रेंस...

रजा कमेटी ने हसन हुसैन की याद में एक शानदार शहीद-ए-आजम कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया

Spread the love

रजा कमेटी ने हसन हुसैन की याद में एक शानदार शहीद-ए-आजम कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया

काशीपुर। अंजुमन गुलिस्ताने नौजवाने हल्वाईयान रजा कमेटी ने हसन हुसैन की याद में एक शानदार शहीद-ए-आजम कॉन्फ्रेंस मोहल्ला बांसफोड़ान हलवाई चौक पर कराई जिसकी सदारत शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन ने जबकि निजामत कारी महमूद ने की, जिसमें बहेड़ी से आए हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती अहमद रजा ने अपना गला खराब होने के बावजूद बेहतरीन तकरीर का खिताब किया और बताया जो हसन हुसैन के राह पर चलेगा वही सच्चा मुसलमान है। सच्चा मुसलमान कभी भी अपने पड़ोसी और रिश्तेदारों को दुख नहीं पहुंचता। अपने मां-बाप की इज्जत करता है। उन्होंने बताया कि जिसके मां-बाप नाराज हैं उससे अल्लाह भी नाराज होता है। उन्होंने हसन हुसैन कर्बला के अंदर यजीद के 22000 लश्कर के सामने 72 सहाबी ने जंग लड़ी तफसील से बयां किया। लोगों की आंखें नम हो गई। मुरादाबाद से आए हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती जियाउर रहमान ने बेहतरीन तकरीर की और बताया कि कैसे हजरत इमाम हुसैन ने जुल्म के खिलाफ आवाज उठाकर कर्बला के अंदर अपना सर कटा दिया लेकिन झुकाया नहीं। हमें हजरत इमाम हुसैन के रास्ते पर चलना चाहिए। आजकल के नौजवान नशाखोरी मोबाइल और जिन्हाखोरी में लगे हुए हैं। यह गलत है हमें इन बातों से दूर रहना चाहिए। हमें अपने हुजूर सल्लल्लाहु ताला अलेही वसल्लम के रास्ते पर चलना चाहिए। हमें नमाज पांचो वक्तों की पढ़नी चाहिए। नशाखोरी और जिन्हाखोरी से बचना चाहिए। जितना हम टाइम मोबाइल देखकर बर्बाद करते हैं वह टाइम हमें अच्छे कामों में देना चाहिए। हमेशा अपना अखलाक ठीक रखना चाहिए। हमारे अखलाक से किसी के दिल को ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए। कर्बला में हसन हुसैन ने अपनों को कैसे खाया उसके बारे में तफसील से बयां करके लोगों की आंखें नम कर दीं। शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन ने भी मजलिस के अंदर बेहतरीन खिताब किया और लोगों को नेक राह पर चलने की तौफीक दी। उन्होंने बताया कि हसन हुसैन के चाहने वाले कभी भी किसी का बुरा नहीं कर सकते‌। हमें गलत बातों से दूर रहना चाहिए और नेक राह पर चलना चाहिए। बाहर से बेहतरीन नात खा नावेद रामपुरी और कारी मौहम्मद ने नात पढ़ के मजलिस के अंदर खूब शमा बांधा। लोग उनकी नातों पर झूम उठे। इस मौके पर हाफिज शाहिद, जफर मुन्ना, हाफिज जफर, हाफिज सलीम मंच पर रहे। वहीं कार्यक्रम में मौहम्मद आरिफ, आफताब आलम, मौहम्मद अजीम, मौहम्मद अनस, असगर अली, भूरा, हैदर अली, छोटे, सलीम, अजीम, मौहम्मद अमन व हारून आदि मौजूद रहे।


Spread the love
Must Read
Related News